सुल्तानपुर/कुशीनगर. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज सुल्तानपुर औरकुशीनगर के दौरे पर हैं। मौर्य ने यहां एक इंटर कॉलेज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने मंच से पुलिस अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा- मेरे लिए कार्यकर्ताओं का मान, सम्मान और स्वाभिमान से बड़ा कुछ भी नहीं है। जब मैं ये बात कह रहा हूं तो निश्चित तौर से पुलिस के अधिकारी कार्यकर्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखें। मैं पहले कार्यकर्ता हूं, बाद में उप मुख्यमंत्री।
उप मुख्यमंत्री ने कहा- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल औरइंटरमीडिएट की परीक्षा में और सीबीएससी बोर्ड, आईएससी बोर्ड की परीक्षा में जो छात्र टॉप टेन में स्थान लाने का काम करेंगे, उन बच्चों के घर तक की सड़क डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम गौरव के नाम से बनाने का काम करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि जो बच्चा जिस विद्यालय से टॉप करेगा, उस विद्यालय की सड़क भी डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम पथ के नाम से बनवाई जाएगी। उस सड़क के शिलापट पर बच्चे का नाम भी लिखवाया जाएगा।
इसके बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कुशीनगर जाएंगे। जहां लोक निमार्ण विभाग के 131 परियोजनाओं का लोकार्पण औरशिलान्यास करेंगे। करीब 260 किलोमीटर बनने वाली सड़क पर करीब 30 करोड़ 94 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
लखनऊ. यदि नवाबों की नगरी लखनऊ में पुलिस वाले बिना जान पहचान आपको 'नमस्ते' कहते नजर आएं तो चौंकिएगा नहीं। कमिश्नरी व्यवस्था लागू होने के बाद कमिश्नर सुजीत पांडेय ने राजधानी में नमस्ते लखनऊ नाम से विशेष अभियान शुरू किया है। रविवार को आलमबाग में पुलिस अफसर व उनके मातहत मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों से नमस्ते कहकर उनका अभिवादन करते नजर आए। शाम को कमिश्नर 1090 चौराहे से इस अभियान का औपचारिक उद्घाटन करेंगे।
इस अभियान के तहत सुबह-शाम पार्क व सड़क पर टहलने वाले लोगों के लिए पुलिस की विशेष गश्त लगाई जाएगी। पार्कों के पास मोबाइल गश्त टीम लगेगी। साथ ही वॉक पर निकलने वालों से नमस्ते करते हुए पुलिस उनका हालचाल भी लेगी। यह अभियान सुबह व शाम साढ़े पांच बजे से सात बजे तक चलेगा। पुलिस की गाड़ियों पर नमस्ते लखनऊ लिखा होगा। इन गाड़ियों पर एक दरोगा, दो महिला सिपाहियों समेत पांच पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
लोगों के प्रति अच्छा व्यवहार करने के लिए पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग भी मिलेगी। बीते दिनों तीन दिवसीय ट्रेनिंग हो चुकी है। 25 से 27 फरवरी तक लोगों के साथ कैसा व्यवहार करना है आदि बातों की जानकारी दी गई। इसके बाद 28 व 29 फरवरी को ट्रेनिंग का परीक्षण लिया गया।
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कहा कि, अभी भी कुछ लोग अपनी समस्याएं पुलिस के पास दर्ज कराने से हिचकिचाते हैं। उनका डर दूर करने के लिए पुलिसकर्मी उनके साथ संवाद स्थापित करेंगे। इससे पुलिस का उन पर विश्वास बढ़ेगा।
जीवन मंत्र डेस्क. 2020 का नया माह मार्च शुरू हो गया है। इस माह में चंद्र के अलावा 4 अन्य ग्रह भी राशि बदलेंगे। बुध, शनि और राहु-केतु राशि नहीं बदलेंगे।ग्रहों के राशि परिवर्तन का असर सभी 12 राशियों पर होता है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार जानिए मार्च में कब कौन सा ग्रह राशि बदल रहा है...
सूर्य - माह की शुरुआत में सूर्य ग्रह कुंभ राशि में स्थित है। 14 मार्च को ये ग्रह कुंभ से मीन राशि में प्रवेश करेगा। इस वजह से मलमास शुरू हो जाएगा।
चंद्र - ये ग्रह 1 मार्च को वृष राशि में आ गया है। 3 मार्च को चंद्र मिथुन राशि में जाएगा। इसके बाद हर ढाई दिन में चंद्र राशि बदलेगा।
मंगल - अभी ये ग्रह धनु राशि में स्थित है। 22 मार्च को ये ग्रह धनु से मकर राशि में प्रवेश करेगा।
बुध - इस माह ये ग्रह राशि नहीं बदलेगा। ये कुंभ राशि में है और वक्री है। 10 मार्च को बुध मार्गी हो जाएगा।
गुरु - बृहस्पति ग्रह अभी धनु राशि में है। ये ग्रह 29 मार्च को राशि बदलकर धनु से मकर में प्रवेश करेगा।
शुक्र - मार्च की शुरुआत में शुक्र मेष राशि में स्थित है। 28 मार्च को ये ग्रह राशि बदलेगा और मेष से वृष राशि में प्रवेश करेगा।
शनि और राहु-केतु - मार्च में शनि मकर राशि में रहेगा। राहु मिथुन राशि में और केतु धनु राशि में रहेगा।
जानिए ग्रहों के अशुभ असर से बचने के लिए कौन-कौन से शुभ काम किए जा सकते हैं…
सूर्य के लिए रोज सुबह जल्दी उठें और सूर्य को अर्घ्य अर्पित करें। चंद्र के लिए हर सोमवार चांदी के लोटे से शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं। मंगलवार को शिवलिंग पर लाल फूल और मसूर की दाल चढ़ाने से मंगल के दोष दूर होते हैं। बुध के लिए हर बुधवार गणेशजी को दूर्वा अर्पित करें। गुरु ग्रह के दोषों से बचने के लिए गुरुवार को शिवलिंग पर चने की दाल और बेसन के लड्डू चढ़ाएं। शुक्र ग्रह के लिए शुक्रवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाएं। शनि और राहु-केतु के लिए हर शनिवार तेल का दान करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
जीवन मंत्र डेस्क. ज्योतिष में भविष्य बताने वाली कई विद्याओं में से एक है न्यूमेरोलॉजी। इस विद्या में जन्म तारीख के आधार भविष्य और स्वभाव की बातें बताई जाती हैं। इस सप्ताह यानी 2 मार्च से 8 मार्च तक कुछ लोगों भाग्य का साथ मिल सकता है, जबकि कुछ लोगों को सर्तक रहकर काम करना होगा। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार जानिए आपके लिए 8 मार्च तक तक का समय कैसा रह सकता है...
जिन लोगों की जन्म तारीख 1, 10,19 या 28 है
शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सफलता मिल सकती है। नौकरी में लाभ के अवसर मिलने के योग हैं। आपको स्वास्थ्य के मामले में सतर्क रहना होगा।
जिन लोगों की जन्म तारीख 2, 11, 20 या 29 है
इन लोगों को नौकरी में पेरशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सोच-समझकर काम करेंगे तो अच्छा रहेगा, वरना हानि हो सकती है। व्यापारियों के लिए लाभदायक रह सकता है।
जिन लोगों की जन्म तारीख 3, 12, 21 या 30 है
शत्रु हावी होने का प्रयास करेंगे, लेकिन आप मित्रों की मदद से आगे बढ़ पाएंगे। भूमि-भवन से संबंधित कामों में वरिष्ठ लोगों का मार्गदर्शन काम आ सकता है।
जिन लोगों की जन्म तारीख 4,13, 22 या 31 है
जिन लोगों को रोजगार की तलाश है, उन्हें सफलता मिल सकती है। व्यसायियों के लिए समय धैर्य के साथ काम करने का है। कोई नया सौदा इस सप्ताह मिल सकता है।
जिन लोगों की जन्म तारीख 5, 14 या 23 है
घर-परिवार में वाद-विवाद हो सकता है। जीवन साथी की वजह से बाधाएं दूर हो सकती हैं। क्रोध से बचेंगे तो आपके लिए लाभदायक रहेगा। धन की कमी हो सकती है, लेकिन कर्ज लेने से बचें।
जिन लोगों की जन्म तारीख 6, 15 या 24 है
इस सप्ताह कोई पुरानी बीमारी फिर से उभर सकती है। वाहन चलाते समय सावधानी रखेंगे तो बेहतर रहेगा। धन संबंधी कामों में विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।
जिन लोगों की जन्म तारीख 7, 16 या 25 है
लाभ के अवसर मिलने के योग हैं। कानूनी परेशानियां इस सप्ताह सुलझ सकती हैं। क्रोध से बचें, वरना बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं। उत्साह बनाए रखें।
जिन लोगों की जन्म तारीख 8, 17 या 26 है
किसी नई योजना पर काम करने का मौका मिलेगा। समय आपके पक्ष में रह सकता है। किसी वरिष्ट व्यक्ति की सलाह आपके काम आ सकती है। माता-पिता से मार्गदर्शन लेकर आगे बढ़ें।
जिन लोगों की जन्म तारीख 9, 18 या 27 है
इस अंक के अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है। यात्रा पर जाने का योग बनेगा। घर-परिवार और समाज में मान-सम्मान मिलेगा। समय शुभ रहेगा।
लखनऊ. समाजवादी पार्टी से सांसद आजम खां को रामपुर में दर्ज 80 से अधिक मामलों में से आठ में जमानत मिलने के बाद अब वहां के पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। योगी सरकार नेरामपुर के एसपी को हटा दियाहै।शनिवार देर रात रामपुर के पुलिस अधीक्षक सहित 12 आइपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया।
रामपुर के एसपी संतोष कुमार मिश्रा को हटाकर उन्हें पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय प्रयागराज के पद पर भेजा गया है। शगुन गौतम को पुलिस अधीक्षक रामपुर के पद पर तैनात किया गया है। शगुन गौतम इससे पहले बतौर पुलिस अधीक्षक, प्रयागराज पुलिस मुख्यालय कार्यरत थे। वह रामपुर में ट्रेनी आईपीएस के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।
संतोष कुमार मिश्रा को प्रयागराज पुलिस मुख्यालय के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही विश्वजीत महापात्रा को पुलिस महानिदेशक विशेष जांच उत्तर प्रदेश लखनऊ, सुनील कुमार गुप्ता को अपर पुलिस महानिदेशक दूरसंचार लखनऊ, अशोक कुमार सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक यातायात तथा रवि जोसेफ को अपर पुलिस महानिदेशक जीएसओ लखनऊ बनाया गया है।
ज्योति नारायण को पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था), एन रविंद्र को पुलिस महानिदेशक (प्रोविजनिंग एवं बजट), विजय प्रकाश को पुलिस महानिरीक्षक (फायर सर्विस) उत्तर प्रदेश के पद पर तैनाती मिली है। धर्मवीर को पुलिस महानिरीक्षक होमगार्ड लखनऊ, मनोज कुमार सोनकर को सेनानायक आठवीं बटालियन पीएसी मेरठ और सूर्यकांत त्रिपाठी को सेनानायक 44 वीं बटालियन पीएससी मेरठ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
महापात्रा इससे पहले डीजी रूल्स एंड मैन्युल्स, सुनील गुप्ता डीजीपी के स्टाफ अफसर, अशोक कुमार सिंह एडीजी साइबर क्राइम, रवि जोजफ लोक्कू एडीजी सुरक्षा थे। ज्योति नारायण केंद्र से वापस लौटे हैं, जबकि एन रविन्दर आइजी फायर सर्विस, विजय प्रकाश आइजी रेलवे, धर्मवीर आइजी सीबसीआइडी, मनोज कुमार सोनकर डीजीपी से सम्बद्ध और सूर्यकांत त्रिपाठी एसपी एटीसी सीतापुर के पद पर तैनात थे।
आगरा. जीआरपी आगरा औरअलीगढ़ की टीम ने संयुक्त अभियान में ग्वालियर के एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक पर आरोप है किउसने बड़े भाई की ट्रेन छूटने पर गुस्से में आकर राजधानी एक्सप्रेस में 5बम होने की फर्जी सूचना ट्वीट के जरिएदी थी। ट्रेन को नोएडा के दादरी स्टेशन पर 3घंटे रोककर सघन चेकिंग की गई। सबकुछ ठीक मिलने पर ट्रेन को आगे जाने दिया गया। बाद में युवक ने माफी मांग ली। हालांकि, युवक को जेल भेज दिया गया।
जीआरपी एसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया किग्वालियर के न्यू विजय विहार कॉलोनी मुरार निवासी 25 वर्षीय संजीव सिंह गुर्जर का बड़ा भाई राहुल गुर्जर सेना में सिपाही है। शुक्रवार को विभागीय परीक्षा के लिए राहुल को डिब्रूगढ़ जाना था। राहुल केरला एक्सप्रेस से दिल्ली और वहां से उसे नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ राजधानी ट्रेन पकड़नी थी। लेकिन, केरला एक्सप्रेस के 4घंटे लेट होने के कारण राहुल की डिब्रूगढ़ जाने वाली ट्रेन छूट गई। उसने यह जानकारी भाई संजीव को दी।
जीआरपी ने संजीव से बात की तो माफी मांगने लगा
संजीव ने ट्रेन रुकवाने के लिए राजधानी एक्सप्रेस में 5बम होने की फर्जी सूचना ट्वीट कर दी। जीआरपी के सिपाही सचिन ने टि्वटर से नम्बर पता करने की कोशिश की तो वहां नम्बर नहीं मिला। उसी आईडी से एक यूट्यूब अकाउंट मिल गया और फिर उसने ट्रू कॉलर और अन्य ऐप के माध्यम से उसका नम्बर निकाला और उससे बात की। इस पर सुजीव ने अपनी गलती पर माफी मांग ली। लेकिन, तब तक दादरी स्टेशन पर ट्रेन को रोककर चेकिंग शुरू कर दी गईथी। जीआरपी ने तत्काल जानकारी करते हुए आरोपी संजीव गुर्जर को ईदगाह रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भय फैलाने और रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
एसपी ने कहा- आरोपी के भाई की भूमिका भी जांची जा रही
एसपी ने कहा किकठोर कार्रवाई का कारण यह भी है कि इससे लोगों में संदेश जाए कि इस तरह की सुविधाओं का इस्तेमाल वाजिब रूप से मदद करने के लिए ही होना चाहिए। फिलहाल संजीव ने अपने भाई की भूमिका इस मामले में न होने की बात कही है पर हम फिर भी जांच कर रहे हैं।
हॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस का कहर जारी है। चीन में मरने वालों का आंकड़ा 2835 तक पहुंच चुका है और 79 हजार 251 मामलों की पुष्टि हुई है। ऐसे में सुपरस्टार जैकी चेन के फैंस उनकी हेल्थ को लेकर चिंतित हैं। हालांकि, जैकी ने खुद इंस्टा पोस्ट के जरिए यह साफ किया है कि घबराने की कोई बात नहीं है, वे सुरक्षित हैं।
अंग्रेजी वेबसाइट स्पॉटबॉय के अनुसार जैकी का दुनियाभर में फैनबेस काफी बड़ा है। ऐसे में सभी प्रशंसक अपने स्टार की तबियत को लेकर खासे चिंतित थे। खुद जैकी ने इंस्टाग्राम पर अपना फोटो पोस्ट कर फैंस की चिंता खत्म कर दी है। उन्होंने लिखा- चिंता करने के लिए सभी का शुक्रिया, मैं सुरक्षित और तंदरुस्त हूं। उम्मीद करता हूं कि आप सभी स्वस्थ होंगे।
चीन में एंटरटेनमेंट मार्केट को हो रहा है नुकसान
जेम्स बॉन्ड सीरीज की 25वीं फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ का अप्रैल प्रीमियर औऱ टूर कैंसिल हो गया है। वहीं, ‘मुलान’ का चीन में रिलीज होना भी अभी तय नहीं है। इन दोनों फिल्मों के लिए चीन में रिलीज होना बेहद फायदेमंद माना जाता है। साल 2015 में ‘स्पेक्टर’ ने चीन मे ग्रॉस 83.5 करोड़ डॉलर का कारोबार किया था, जबकि ग्लोबली यह आंकड़ा 800 करोड़ डॉलर था। इसके अलावा ‘मिशन इंपॉसिबल’ सीरीज की सातवीं मूवी का प्रोडक्शन भी इस वायरस के चलते रोक दिया गया है।
इंडियन फिल्म्स के शेड्यूल बदले गए
चीन भारतीय फिल्मों का बड़ा मार्केट रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोनावायरस के चलते करीब पांच फिल्मों की शूट लोकेशन बदली गई है। इनमें से तीन बॉलीवुड, एक तमिल और एक तेलुगु फिल्म है।
बॉलीवुड डेस्क.अमित कर्ण/मनीष भल्ला. दिसंबर 2018 के बाद से बॉलीवुड स्टार शाहरुख की कोई फिल्म नहीं आई है। लेकिन कमाई की बात करें तो उनकी कमाई 122 फीसदी बढ़ी है। फोर्ब्स के अनुसार 2018 में उनकी कमाई 56 करोड़ रुपए थी, जो 2019 में 124 करोड़ रु. हो गई। हालांकि जो शाहरुख पहले विज्ञापन के भी किंग थे, उन्हें अब क्रिकेटर विराट कोहली, अभिनेता रणवीर सिंह जैसे सितारों से कड़ी टक्कर मिल रही है।
भास्कर से बात करते हुए शाहरुख के करीबियों ने बताया कि पिछले करीब एक साल में उनके पास 20 से 25 स्क्रिप्ट्स आई हैं। करीब पांच स्क्रिप्ट्स को उन्होंने जुबानी सहमति दी है। राजकुमार हिरानी, राज-डीके, अली अब्बास जफर और श्रीराम राघवन लगातार उनसे संपर्क में हैं।
निर्देशक राजकुमार हिरानी कहते हैं कि शाहरुख ने फिल्मों में कई लीक से हटकर भूमिकाएं चुनी हैं। कई बार वे पसंद की जाती हैं। कई बार नहीं। मेरे ख्याल से उनमें तो अभी बहुत सिनेमा बचा हुआ है।’फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा बताते हैं कि शाहरुख खान जुलाई में आ रही एक फिल्म में नज़र आएंगे। फिल्म में उनका स्पेशल अपीरियंस है। कोमल कहते हैं कि शाहरुख की अगली फिल्म 2021 में आ सकती है। यह राजकुमार हिरानी के साथ होगी। हालांकि शाहरुख या उनकी टीम ने खुद किसी फिल्म की घोषणा अब तक नहीं की है।
ब्रैंड वैल्यू2017 में विराट से पिछड़े, अब 5वें स्थान पर
2017 में डफ एंड फेल्प्स की सेलिब्रिटी ब्रैंड वैल्यूज रैंकिंग में विराट ने शाहरुख को पछाड़ा। इस वर्ष 144 मिलियन डॉलर की ब्रैंड वैल्यू के साथ विराट टॉप पर रहे। शाहरुख 106 मिलियन डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर थे।
2018 में शाहरुख की रैंकिंग घटी और वे 60.7 मिलियन डॉलर की ब्रैंड वैल्यू के साथ पांचवे पायदान पर आ गए। वहीं 2019 में शाहरुख की ब्रैंड वैल्यू 66.1 मिलियन डॉलर रही। रैंकिंग पांचवी ही रही।
ऐसा रहा शाहरुख का बीता वर्ष
ब्रैंड एंडोर्समेंट में अब 8वें पायदान पर
15 ब्रैंड के साथ जुड़े 2019 में। आईसीआईसीआई, बायजूज, बिग बास्केट, टैग ह्यूअर, लक्स आदि।
21 ब्रैंड बचे थे 2017 में इस समय शाहरुख के पास।
39 ब्रैंड्स थे 2008 में शाहरुख के पास, जो किसी भी एक्टर के द्वारा देश में सर्वाधिक हैं।
चंदौली.यहां धीना थाना के महुंजी गांव के पास शनिवार देर शाम मजदूरोंसे भरी नाव गंगा नदी में डूब गई। नाव में 40 लोग सवार थे। इनमें 35 लोग तैरकर बाहर आ गए। जबकि 5 महिलाओं समेत 6 लोग लापता हैं, जिनकी गोताखोर तलाश कर रहे हैं। ये सभी लोग मजदूरी कर घर लौट रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हादसे के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।
पुलिस के अनुसार, महुंजी, वीरासराय, मुरलीपुर गांव के मजदूर गाजीपुर जिले में गंगा पार नाव से मजदूरी करने के लिए जाते हैं। दिनभर काम करके सभी नाव से ही लौट आते हैं। शनिवार शाम 40 लोगों से भरी नाव घाट से कुछ ही दूरी पर थी तभीअचानक बीच में पलटगई। नाव के करवट लेते ही लोग नदी में कूदने लगे और किनारे की ओर तैरकर बाहर आने लगे।बीच धारा में पहुंचने पर दबाव की वजह से नाव टूट कर डूब गई।
शाम होने से घाट पर कम लोग थे, ग्रामीण अपने स्तर पर तलाशते रहे
स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम होने के कारण घाट पर भी कम ही लाेग मौजूद थे। किनारे आए लोगों ने बचाओ-बचाओ की आवाज लगाई तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे।नाव में मौजूद लगभग आधा दर्जन लोग लापता हैं। कुछ ग्रामीण युवकों ने गंगा में छलांग लगाई लेकिन सफलता हाथ नहीं लग सकी।
मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताया, राहत-बचाव कार्य के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंनेजिला प्रशासन से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) को बचाव कार्य के लिए बुलाया जाए। वाराणसी से राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।जिले में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी बचाव अभियान का निर्देशन करने के लिए मौके पर पहुंच गए।
प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपीपुलिस द्वारा आपराधिक मामलों की विवेचना में लापरवाही को लेकर डीजीपी यूपी और कन्नौज के एसएसपी को तलब किया है। कोर्ट ने डीजीपी से पिछले एक साल के दौरान दर्ज हुए उन मुकदमों की सूची मांगी है जिनमें विवेचना अभी भी लंबित है। अदालत ने कहा कि आश्चर्यजनक है कि हत्या जैसे संवेदनशील मामले में भी ठीक से जांच नहीं की जा रही है। मामले की अगली सुनवाई 5 मार्च को होगी।
कन्नौज के धर्मपाल सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस सुधीर अग्रवाल और जस्टिस राजीव मिश्र की खंडपीठ ने यह निर्देश जारी किया। कोर्ट ने डीजीपी को यह स्पष्ट करने के लिए कहा है कि किस कारण से इन गंभीर अपराधों में विवेचना पूरी नहीं हो सकी है और इसके लिए उन्होंने जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ क्या कार्रवाई की है। यदि कार्रवाई नहीं की गई है तो उसका भी कारण स्पष्ट करें।
कोर्ट ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी भी इस बात का ध्यान नहीं रखते हैं कि विवेचना ठीक से नहीं हो रही है। पीठ ने कहा कि हमारी नजर में इसके लिए एसएसपी कन्नौज से लेकर के डीजीपी तक जिम्मेदार हैं क्योंकि उनसे यह अपेक्षा की जाती है कि वह अपने अधीनस्थ अधिकारियों के कार्यों की निगरानी करेंगे।
धर्मपाल के मामले में कहा गया कि उसने कन्नौज के विश्वगढ़ थाने में 22 जुलाई 2018 को हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट ,बलवा आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन इस मामले में पुलिस विवेचना नहीं कर रही है।
बॉलीवुड डेस्क. श्रद्धा कपूर को चाहने वाले को-एक्टर्स में एक और सुपरस्टार का नाम जुड़ गया है। अब टाइगर श्रॉफ ने एक मीडिया इंटरेक्शन में खुलासा किया है कि जब वह स्कूल में थे, तो उन्हें श्रद्धा के ऊपर बहुत बड़ा क्रश था। टाइगर ने अपने स्कूल के दिनों का यह राज उजागर करते हुए बताया कि हम सेम स्कूल में पढ़ते थे। उस समय मेरा श्रद्धा पर बहुत क्रश था, लेकिन मैंने उन्हें अपनी इस फीलिंग के बारे में कभी नहीं बताया, क्योंकि मैं बहुत डरता था।
टाइगर के दिल का यह राज तब सामने आया, जब श्रद्धा से यह पूछा गया कि क्या उन्हें कभी टाइगर पर क्रश था?
इस पर टाइगर बीच में रोकते हुए बोले- ‘उसे क्रश नहीं था, बल्कि मामला उल्टा था। स्कूल डेज में मैं उस पर मरा करता था।’ टाइगर की यह बात सुनकर श्रद्धा तो सरप्राइज्ड रह गईं। उनका जवाब था- ‘मुझे यह बात पता ही नहीं थी। अगर पता होती तो मैं इस मामले में जरूर कुछ करती।’
जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने श्रद्धा को अपनी इस फीलिंग के बारे में क्यों नहीं बताया, तो टाइगर ने बहुत ही मजेदार जवाब दिया। वे बोले-यार मुझे डर लगता था। बस दूर से ही उसे देखा करता था और यह देखना किसी क्रीपी वे में नहीं होता था, बस उसे ताकता रहता था। जब वह अपने स्कूल के दालान से गुजरती थी तो उसके बाल हवा में उड़ते थे।
टाइगर के इन इमोशंस को सुनकर श्रद्धा अपनी हंसी नहीं रोक पा रही थीं। उल्लेखनीय है कि टाइगर श्रॉफ से पहले, वरुण धवन भी खुलासा कर चुके हैं कि उन्हें श्रद्धा पर क्रश था। उन्होंने तो एक टीवी शो के दौरान अपने दिल की यह बात बताकर श्रद्धा को रोमांटिक अंदाज में गुलाब का फूल भी दे डाला था।
बॉलीवुड डेस्क. अजय देवगन की अगली फिल्म ‘भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया’ है। फिल्म में वे 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के रियल लाइफ सुपर हीरो स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक का रोल प्ले करेंगे। फिल्म की शूटिंग हाल तक राजस्थान के विभिन्न इलाकों में होती रही।
सेट पर मौजूद सूत्रों की मानें तो मेकर्स को इसमें इंडियन एयरफोर्स से पूरा सपोर्ट मिल रहा है। फिल्म के वॉर सीक्वेंस फिल्माने के लिए आर्मी की तरफ से टैंक्स और सेना के बड़े वैपन्स मुहैया करवाए जा रहे हैं। फिल्म में असल वायु सैन्य बलों ने भी शूटिंग की है।
बीकानेर से भुज आकर शूटिंग में जुटती हैं सोनाक्षी
फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा सुंदरबेन जेठा मधापारया के रोल में हैं जिन्होंने भारत-पाक युद्ध के दौरान भुज की औरतों के साथ मिलकर टूटे हुए एयर स्ट्रिप को बनाने में एयरफोर्स की मदद की थी। वे इस फिल्म के साथ ही बीकानेर में अपने एक और प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं। वहां शूट से ब्रेक होने पर वे बीकानेर से 200 किलोमीटर दूर आकर ‘भुज’ की शूटिंग में जुटती हैं। वे जल्द पहुंच सकें इसके लिए इंडियन एयरफोर्स ने उन्हें हेलीकॉप्टर भी मुहैया करवाया है।
संजय दत्त निभा रहे जासूस का रोल
सेट पर मौजूद सूत्रों की मानें तो बीकानेर वाला शेड्यूल फिल्म का लास्ट लेग है। यहां अजय तो शूट नहीं कर रहे पर फिलहाल संजय दत्त जरूर नजर आ रहे हैं। उनके किरदार को लेकर भी भास्कर के हाथ खास जानकारी लगी है कि वे फिल्म में भारतीय जासूस के रोल में हैं।
कुछ फिल्मों में की आर्मी ने मदद, कुछ को क्लीन चिट नहीं
कैप्टन नवाब- इमरान हाशमी स्टारर इस फिल्म को लेकर डिफेंस मिनिस्ट्री अलर्ट रही है। जिन तथ्यों की रिसर्च में उसे कमी मिली उसे उसने हरी झंडी नहीं दी है।
अरुण खेत्रपाल बायोपिक- वरुण धवन की इस फिल्म के रिसर्च वर्क में मदद आर्मी कर रही है। वे यूनिफार्म से लेकर नियम कायदे की जानकारी शेयर कर रहे हैं।
शेरशाह- करगिल में शूटिंग हुई। आर्मी ने ‘टी-90 भीष्म टैंक’ से लेकर ‘ड्रैगुनोव स्नाइपर रायफल’, बोफोर्स तोप, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलें दीं।
कानपुर. फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर अक्सर अपने बयानों के लिए चर्चा पर रहती हैं। स्वरा भास्कर ने हाल के दिनों में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ जमकर बयान दिए हैं। अब एक अधिवक्ता ने कानपुर की सीएमएम सप्तम की कोर्ट में स्वरा भास्कर के खिलाफ देशद्रोह की याचिका दखिल की है।अदालत ने 202 के बयान के लिए 20 मार्च की तारीख नियत की है। वादीपक्ष ने देशद्रोह के तहत मुकदमा पंजिकृत करने की मांग है।
ये भी पढ़े
कानपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता विजय बख्शी ने अभिनत्री स्वरा भास्कर के खिलाफ के भड़काउ भाषण देकर माहौल खराब का आरोप लगाते हुए परिवाद दाखिल किया है। विजय बख्शी ने यूट्यूब पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर के वीडियो को अधार बनाया है। वादी पक्ष ने स्वरा भास्कर के खिलाफ आईपीसी की धारा 124 ए , 153 ए , 153 बी और 505 (2) के मुकदमा दर्ज की मांग की है।
वादी (अधिवक्ता) विजय बख्शी के मुताबिक अभिनेत्री स्वरा भास्कर भारत सरकार को अस्थिर करने के लिए हिंदुओं और मुस्लिमों में शत्रुता पैदा करने के लिए ऐसे असत्य भाषण यूट्यूब पर देती है जिसकी वजह से आयदिन कुछ न कुछ झगड़ा फसाद होता रहता है। इसका मैंने एक वीडियो देखा था इसके बाद ही दिल्ली में दंगा हुआ है। जिसमें एक कॉस्टेबल रतन लाल और आईबी के अंकित शर्मा की मौत हो गई। इसलिए मैने स्वरा भास्कर पर राजद्रोह की याचिका दाखिल की है।
अधिवक्ता तुषार कुमार के मुताबिक हमारे वादी (मुवक्किल) ने अभिनेत्री स्वरा भास्कर के खिलाफ मुकदमा दाखिल किया है । यह मुकदमा एमएम सप्तम के कोर्ट में दाखिल किया गया है । कोर्ट ने 202 के बयान के लिए 20 मार्च की तारीख लगाई है । हमने न्यालय से प्रार्थना की है की है कि स्वरा भास्कर पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाए ।
अमेठी. बांदा-टांडा नेशनल हाईवे पर स्थित फुरसतगंज थाना क्षेत्र के लाल ढाबा के पास रविवार तड़के एक बड़ा हादसा अंजाम पाया। गिट्टी लदे ट्रेलर और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिससे दोनों ही ट्रकों में आग लग गई। एक ट्रक ड्राइवर आग की लपटों में आकर जिंदा जलकर मर गया। पुलिस ने तीन घंटे के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार फुरसतगंज क्षेत्र के लाल ढाबा के पास सुल्तानपुर से रायबरेली की टरफ जा रहा ट्रेलर व रायबरेली की तरफ से सुल्तानपुर की तरफ जा रहे गिट्टी लदे ट्रक आपस मे भिड़ गए। सुबह तड़के कि इस घटना में लोगों ने आग की लपटों को दूर से ही देखा। लोगों ने बताया कि घटना टायर दगने से हुई है क्योंकि उन्होंने जोरदार आवाज सुनी थी। ट्रेलर में उन्नाव जिले के थाना अजगैन निवासी ड्राइवर राजेश (55) फंस गया था, जिसकी मौके पर जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं खलासी ने किसी सूरत कूदकर जान बचाई।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी फुरसतगंज राजीव सिंह ने फायर विभाग को सूचना दिया, घंटों बाद मौके पर पहुंची जायस फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर चल नही पाई। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण गाड़ी चल नही सकी तो मोहनगंज से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगाई गई लेकिन ये भी छोटी होने के कारण आग पर काबू पाने में असफल रही। तब फुरसतगंज से दमकल गाड़ी बुलाई गई।
हाइवे पर कोसो दूर तक दोनों तरफ जाम लग चुका था, आग पर काबू पाने के उपरांत फुरसतगंज प्रभारी ने जेसीबी के माध्यम से ट्रेलर को सड़क से बाहर कराकर आवागमन को चालू कराया।
नोएडा. मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ दो मार्च को सेक्टर-38ए बोटेनिकल गार्डन पहुंचेंगे। यहां वह प्राधिकरण की 2800 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर प्राधिकरण युदध स्तर पर कार्य कर रहा है। सुरक्षा से लेकर सड़कों को मरम्मत के अलावा आसपास के क्षेत्र को चमकाने का काम शुरू कर दिया गया है।
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के हाथों 1452 करोड़ रुपए की 10 परियोजनाओं का लोकापर्ण किया जाएगा और करीब 1369 करोड़ रुपए की नौ परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इनमे तीन परियोजनाएं है जिनका लोकापर्ण तो कर दिया जाएगा। लेकिन संचालन में एक माह का समय लग सकेगा। इसमें सेक्टर-39 का जिला अस्पताल भी है यहा उपकरण व मशीनरी फर्नीचर इत्यादि की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जानी है जिसमे कम से कम एक माह का समय लगेगा।
इसके अलावा सेक्टर-38ए में मल्टीलेवल कार पार्किंग एवं सेक्टर-05 में निर्मित भूमिगत कार पार्किंग के संचालन के लिए एजेंसी के चयन के लिए आरएफपी आमंत्रित की गई है। कार्यक्रम में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, सांसद डा. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, धीरेंद्र सिंह, नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन आलोक टंडन व मुख्य काार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी उपस्थित रहेंगे।
नई दिल्ली (धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया).टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी (ट्राई) की रिपोर्ट के अनुसार 31 दिसंबर 2019 तक देश में मोबाइल ग्राहकों (सब्सक्राइबर) की संख्या में 31.5 लाख की कमी आई है। रिपोर्ट के मुताबिक 31 दिसंबर तक देश में कुल मोबाइल यूजर्स की संख्या 115.14 करोड़ रही जबकि टेलीफोन यूजर्स की संख्या 2.1 करोड़ थी। जहां शहरों में मोबाइल ग्राहकों की संख्या में कमी आई है वहीं गांवों में यह संख्या बढ़ी है।
शहरों में मोबाइल यूजर 33.6 लाख कम होकर 64.397 करोड़ रहे। जबकि गांवों में यूजर्स की संख्या 50.746 करोड़ रही, इसमें 2.1 लाख ग्राहक जुड़े। सर्वाधिक 36.44 लाख उपभोक्ता वोडाफोन-आइडिया के कम हुए हैं। इस संबंध में कंपनी प्रवक्ता ने बताया कि ग्राहक संख्या कम होने का मुख्य कारण हमारा एक्टिव सब्सक्राइबर काउंटिंग का तरीका बदलना था। हमने ग्राहक के सक्रिय रहने के 120 दिन के नियम को 90 दिन कर दिया।
मोबाइल विशेषज्ञ और टेकआर्क के फाउंडर एंड चीफ एनालिस्ट फैसल कौसा ने कहा कि संख्या कम होने के पीछे प्लान महंगे होना है। कई सरकारी अनिवार्यताओं के कारण भी लोग एक ही सिम रखना पसंद कर रहे हैं। कंपनियों ने दिसंबर अंत में सेवाओं के दाम बढ़ाए हैं, एेसे में ट्राई की जनवरी माह की रिपोर्ट में संख्या और कम हो सकती है।
सीओएआई के डायरेक्टर जनरल राजन एस. मैथ्यूस ने कहा कि ग्राहकों की संख्या में गिरावट के वैश्विक और घरेलू कई कारण हैं। जैसे सब्सक्राइबर्स के पास कई सिम थीं और अब वह एक मोबाइल नंबर की ओर लौट रहा है।मैथ्यूस ने कहा कि साथ ही जो नंबर प्रयोग में नहीं आते हैं उनको हटाना। जैसे कुछ वर्ष पहले कंपनी ने मिनिमम रिचार्ज प्लान बाजार में उतारे थे ऐसे में सस्ते पैक चाहने वाले ग्राहकों के द्वारा भी मोबाइल का प्रयोग बंद किया गया है।
मध्यप्रदेश में ग्राहक बढ़े, बिहार में घटे
देश में 31 दिसंबर तक मोबाइल यूजर्स की कुल संख्या 115.14 करोड़ रही इनमें से 98.26 करोड़ ग्राहक सक्रिय थे।
नवंबर से दिसंबर 2019 की तुलना में जम्मू-कश्मीर (4.91 लाख), मप्र (2.33 लाख) और उप्र-पूर्व 1.49 लाख में ग्राहक सबसे ज्यादा बढ़े। वहीं उप्र-पश्चिम (6.78 लाख), बिहार (4.31 लाख) और प. बंगाल (3.02 लाख) में सर्वाधिक घटेे।
दिसंबर में 34.6 लाख ग्राहकों ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए आवेदन किया। कुल एमएनपी की संख्या नवंबर-19 मेंे 46.66 करोड़ से बढ़कर 47.01 करोड़ हो गई।
लखनऊ. सीएए के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में दो महीने से ज्यादा समय से धरना जारी है। इसी की तर्ज पर यूपी के 7 शहरों में भी प्रदर्शन हो रहे हैं। लखनऊ के घंटाघर पर चल रहे प्रदर्शन में इन दिनों परीक्षाओं की वजह से भीड़ कम हुई है। लेकिन, प्रदर्शन की सबसे दर्दनाक तस्वीर भी यहीं से सामने आई है। यहां प्रदर्शन में बैठी लड़की बारिश में भीगकर बीमार हुई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कानपुर में धरने पर बैठी महिलाओं को पुलिस ने हटाया तो उन्होंने सड़क पर कब्जा कर लिया। मजबूर होकर प्रशासन को पार्क में धरना देने की अनुमति देनी पड़ी। अलीगढ़ में चल रहे प्रदर्शन के दौरान माहौल बिगड़ा तो वहां इंटरनेट बंद करना पड़ा था। मुरादाबाद में चल रहे प्रदर्शन के दौरान हुए हंगामे के बाद प्रशासन ने धरने में शामिल शायर इमरान प्रतापगढ़ी को 1 करोड़ 4 लाख रु. का नोटिस दिया। सहारनपुर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन चल रहा है तो प्रयागराज में धरनास्थल पर बारिश का पानी भरने के बाद भी महिलाएं हटी नहीं। आजमगढ़ के बिलिरियागंज कस्बे में धरने पर बैठी महिलाओं को पुलिस ने लाठी मारकर भगा दिया। इन महिलाओं से मिलने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी पहुंची थीं। पढ़िए यूपी के 7 शहरों से ग्राउंड रिपोर्ट...
#लखनऊ: महिलाओं ने बनाया सांकेतिक डिटेंशन सेंटर
लखनऊ के घंटाघर पर 17 जनवरी से प्रदर्शन जारी है। हम यहां शाम 5 बजे के आसपास पहुंचे। 43 दिन से चल रहे धरने में महिलाओं की संख्या आम दिनों से काफी कम नजर आ रही है। महिलाओं ने बताया- इस समय बच्चों की परीक्षा चल रही है, इस वजह से महिलाएं थोड़ा व्यस्त हो गई हैं। यहां महिलाओं ने सांकेतिक डिटेंशन सेंटर भी बनाया है। बगल में भारत के नक्शे का बड़ा कटआउट भी लगा है। कुछ महिलाएं रंगोली तो कुछ चार्ट पेपर पर नए-नए स्लोगन्स लिख रही हैं। फखरुद्दीन की बेटी तैय्यबा बीए की छात्रा थी। वह भी घंटाघर पर अन्य महिलाओं के साथ धरने पर बैठी थी। ठंड में हुई बारिश में भीगने से उसकी तबियत बिगड़ गई। पिछले रविवार को उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। फखरुद्दीन बेटी को वकील बनाना चाहते थे। फखरुद्दीन कहते हैं- तैय्यबा कहती थी "पापा मैं आपका ख्वाब पूरा करूंगी" मेरी बेटी मेरा ख्वाब पूरा कर गई, पूरे हिंदुस्तान में उसका नाम हो गया।'' प्रदर्शन के दौरान सुर्खियोंमें आई शायर मुनव्वर राना की बेटी सुमैया कहती हैं कि यह सही है कि लखनऊ में धरना शाहीनबाग की तर्ज पर शुरू हुआ था। लेकिन, शाहीनबाग अगर किसी बीच के रास्ते पर उठ जाता है तो हम तब भी नहीं उठेंगे। हम तब तक बैठेंगे जब तक सीएए, एनआरसी और एनपीआर की वापसी नहीं हो जाती है। प्रशासन ने महिलाओं के प्रदर्शन से जुड़ी 4 एफआईआर की है, जिसमें 298 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
#कानपुर: विरोध के आगे झुका प्रशासन, पार्क में धरना देने की इजाजत दी
कानपुर के मोहम्मद अली पार्क में सीएए के खिलाफ धरने पर बैठी महिलाओं का कहना है कि दिल्ली में जिन्होंने भी दंगा किया,वह हिंदुस्तानी नहीं हो सकते हैं। महिलाओं का कहना है कि सीएए के विरोध की आड़ में दंगा करने वाले साजिशकर्ता हैं, जो देशभर में तमाम जगह शांति से बिल का विरोध करने बैठे लोगों को बदनाम करना चाहते हैं। 53 दिन से कानपुर के मोहम्मद अली पार्क में धरना दे रही महिलाओं की संख्या और उनके हौसलों में कोई कमी नहीं आई है। 9 फरवरी को पुलिस ने महिलाओं को पार्क से खदेड़ा तो महिलाएं चमनगंज सड़क रोककरबैठ गईं। मुख्य सड़क बंद होने से स्कूल, दुकानें और यातायात पूरी तरह ठप हुआ। पुलिस को मजबूरन पार्क में धरना देने की अनुमति देनी पड़ी। पुलिस ने 7 फरवरी को 80 लोगों को नोटिस जारी किया था जबकि 200 लोगों पर शांतिभंग की कार्रवाई की है।
#अलीगढ़: हिंसा की चपेट में आया धरना, इंटरनेट बंद करना पड़ा
ईदगाह पर महिलाओं का धरना चल रहा है। बीते रविवार को महिलाओं ने ईदगाह से 1 किमी दूर कोतवाली के सामने धरना शुरू करने के लिए रास्ता बंद कर दिया, जिस पर पुलिस ने आपत्ति जताई। हालत बेकाबू होने लगे तो शहर काजी ने आकर मामला संभालना चाहा,लेकिन उसी बीच भीड़ से किसी ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे हालात बिगड़ गए। युवक को गोली लगी, पुलिस की गाड़ियों में आग लगाई गई, कई पुलिसवाले घायल हुए। प्रशासन को इंटरनेट भी बंद करना पड़ा। अलीगढ़ में ईदगाह से तकरीबन 5 किमी दूर अलग-अलग दिशाओं में दो धरने और चल रहे हैं, जिनमेंस्थानीय महिलाएं लगातार हिस्सा ले रहीहैं। इस धरना प्रदर्शन को लेकर पुलिस की तरफ से अब तक 6 एफआईआर की जा चुकी है, जिसमें 1000 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया है।
#मुरादाबाद: धरने में शामिल हुए इमरान प्रतापगढ़ी तो 1 करोड़ 4 लाख रु. का नोटिस
29 जनवरी से ईदगाह मैदान पर धरना शुरू हुआ। खास बात यह है कि यहां तम्बू-कनात लगे हुए हैं, ओढ़ने-बिछाने के बिस्तरों का भी पूरा प्रबंध है। जबकि, लखनऊ की प्रदर्शनकारी महिलाएं इन व्यवस्थाओं के लिए संघर्ष कर रही हैं। मुरादाबाद में पुरुष भी धरने में शामिल हैं। उनके बैठने के लिए अलग व्यवस्था है। हर शुक्रवार को महिलाएं वहां पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराती हैं। मुरादाबाद से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़े शायर इमरान प्रतापगढ़ी भी धरने में शामिल हुए थे। अब प्रशासन ने उन्हें नोटिस भेजकर 1 करोड़ 4 लाख रुपए के जुर्मानेका नोटिस भेजा है। यहां बैठी महिलाओं का कहना है- हम शाहीन बाग की तर्ज पर प्रदर्शन जरूर कर रहे हैं, लेकिन उनका हर फैसला मंजूर नहीं करेंगे। वह भले ही सीएए हटने से पहले उठ जाएं, लेकिन हम नहीं उठेंगे।
#सहारनपुर: 34 दिन में कोई पुलिसिया कार्रवाई नहीं हुई
34 दिन पहले जमियत उलेमा-ए-हिन्द ने देवबंद के ईदगाह पर धरना शुरू किया था। बाद में धरने की कमान पुरुषों की जगह महिलाओं ने संभाल ली। अब यहां मुत्तहिदा ख्वातीन कमेटी का बैनर लगा हुआ है और उसी के अंतर्गत सारा धरना जारी है। धरने में शामिल फरहीन जहां कहती हैं कि धर्म के आधार पर नागरिकता देना और धर्म के आधार पर नागरिकता न देना संविधान की हत्या जैसा है। इसे वापस लिया जाना ही चाहिए। अदीबा कहती हैं कि दिल्ली की हिंसा अफसोसजनक है। सदियों से भारत में हिन्दू-मुस्लिम भाई-भाई की तरह रहे हैं। ईद-होली साथ मनाई है। दिल्ली में हिंसा साजिश है। खास बात यह है कि सहारनपुर में चल रहे धरना-प्रदर्शन में अभी तक कोई पुलिसिया कार्रवाई नहीं हुई है।
#प्रयागराज: मंसूर अली पार्क की सीसीटीवी से हो रही निगरानी
प्रयागराज के मंसूर अली पार्क में 14 जनवरी से शुरू हुआ धरना आज भी जारी है। 18 जनवरी और 16 फरवरी को पुलिस महिलाओं को उठाने पहुंची, लेकिन उनके विरोध के कारण पुलिस को वापस लौटना पड़ा। बारिश का पानी पार्क में भरा, लेकिन महिलाओं ने हार नहीं मानी और धरने पर डटी रहीं। अब आन्दोलनरत महिलाओं ने आशंका के चलते पार्क के चारोंओर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं। धरने में शामिल महिलाओं को आशंका है कि आंदोलन खत्म करने के लिए अराजकतत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए एक दर्जन से अधिक कैमरे पार्क के प्रमुख स्थानों पर लगाए गए हैं।
#आजमगढ़: 12 घंटे ही चला धरना, पुलिस ने लाठीचार्ज कर महिलाओं को भगाया
आजमगढ़ के बिलिरियागंज कसबे में 4 फरवरी को महिलाएं सीएए के खिलाफ लामबंद हुईं। लेकिन,रात दो बजे पुलिस ने धरनास्थल जौहर अली पार्क में बैठी महिलाओं को लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया। पुलिस पर आरोप है कि लाठीचार्ज महिलाओं के ऊपर किया गया। तनाव बढ़ता देख इस मामले में पुलिस ने एक धर्मगुरु समेत 1 दर्जन लोगों को हिरासत में लिया। मामले की जानकारी हुई तो 12 फरवरी को पीड़ित महिलाओं से मिलने के लिए प्रियंका गांधी भी पहुंच गईं। उन्होंने कहा- आप सभी के साथ गलत किया गया है। हमें इस अन्याय के खिलाफ खड़ा होना होगा। यह सरकार पूरी तरह से गरीबों के खिलाफ है। जिन लोगों पर अत्याचार हुआ है और जो लोग जेल में बंद हैं उनको न्याय दिलाने की कोशिश हर संभव की जाएगी। आजमगढ़ में अब धरना नहीं हो रहा है।
नई दिल्ली (तरुण सिसोदिया ) .किसी भी इंसान के जीवन में उसके जन्मदिन का खास महत्त्व होता है, लेकिन 29 फरवरी को जन्म लेने वालों के लिए जन्मदिन का विशेष महत्त्व हो जाता है क्योंकि चार साल के लंबे इंतजार के बाद उनके जन्म की तारीख आती है। अब यह तारीख 2024 में आएगी। यानी पूरे चार साल बाद। शनिवार को जन्म लेने वाले बच्चों के परिजनों के लिए खुशी का दिन तो था, लेकिन उनके सामने बड़ा सवाल था कि अब वह अपने बच्चे का जन्मदिन किस तरह मनाएंगे। ज्यादातर परिजन इस सवाल पर कन्फ्यूज दिखे, उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वह इसका क्या जवाब दें। लेडी हार्डिंग अस्पताल में स्त्री रोग विभाग के लेबर रूम के बाहर कुछ परिजन दिन बीतने की प्रार्थना भी करते दिखे।
तीन साल 28 को मनाएंगे जन्मदिन, चौथे साल 29 फरवरी को मनाएंगे
नेहरू नगर में रहने वाले संजय सिंह की पत्नी शशि ने शाम के वक्त बेटे को जन्म दिया। संजय ने कहा कि 29 फरवरी को जन्म से थोड़ी दिक्कत तो जरूर है, लेकिन मैंने इसका समाधान ढूंढ लिया है। आज फरवरी का आखिरी दिन है। इसलिए हर साल फरवरी के आखिरी दिन को जन्मदिन मनाएंगे। तीन साल 28 और एक साल 29 फरवरी को जन्मदिन मनाएंगे। जब भी 29 फरवरी आएगी, उस साल ग्रांड जन्मदिन होगा।
सभी दिन अच्छे, हम चार साल में एक बार धूमधाम से मनाएंगे जन्मदिन
प्रगति मैदान के जनता कैंप में रहने वाले ज्ञानदेव की पत्नी डॉली ने सुबह 06:30 बजे बेटे को जन्म दिया। उन्होंने कहा कि मैं और मेरा परिवार बहुत खुश हंै। मेरा परिवार पूरा हो गया। मेरी एक बेटी है और बेटा भी हो गया। जन्मदिन की बात पर ज्ञानदेव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का जन्म भी 29 फरवरी को हुआ था। हमारे लिए सब दिन अच्छे हैं। हम चार साल में ही सही एक बार अच्छे से बेटे का जन्मदिन मनाएंगे।
पहली संतान के जन्म से खुश मगर कैसे मनाएंगे बर्थ डे समझ नहीं आ रहा
भोगल इलाके में रहने वाले राकेश कुमार की पत्नी नवीता ने रात 00:35 पर बेटे को जन्म दिया। राकेश की यह पहली संतान है। वह और उसके तमाम परिजन बेटे के जन्म से बेहद खुश हैं। अस्पताल में ही उन्होंने जश्न भी मना लिया। इलाके बेटे का जन्मदिन मनाने के बारे में जब उनसे सवाल किया तो उनके पास इसका जवाब नहीं था। सोचने लगे कि क्या जवाब दें। अंत में उन्होंने कहा कि इस बारे में मैंने सोचा ही नहीं था, लेकिन कुछ न कुछ रास्ता तो जरूर निकालना पड़ेगा।
पूर्व पीएम मोरारजी देसाई सहित कई हस्तियों का 29 फरवरी को जन्मदिन
29 फरवरी को जन्म लेने वाले मशहूर लोगों में पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई, अभिनेता या अभिनेत्रियों में भारतीय अभिनेत्री वर्षा उसगांवकर, डैनिस फैरिना जारूल, केन फोरे, शॉल विलियम्स, फिलिस फ्रेलिस (अमेरिका), ऐलैक्स रौको, एंटोनियो सबैटो जूनियर (इटली), फ्रैंक वुडले, जोनाथन कोलमैन (ऑस्ट्रेलिया), जॉस ऑकलैंड, वेंडी पीटर्स इंग्लैंड, नॉको इलिजीमा (जापान), मिशेल मार्गन, (फ्रांस) शामिल हैं। जाने माने खिलाड़ियों में भारतीय खिलाड़ी एडम सिंक्लेयर, कनाडा के खिलाड़ी कैम वार्ड, हेनरी रिचर्ड, लैडन बायर्स, सिमौन गैगने, बॉबी सैनग्यूनएटी, अमेरिका शामिल हैं।
नई दिल्ली (आनंद पवार/शेखर घोष ).उत्तर पूर्वी दिल्ली की हिंसा में जान गंवाने वाले परिजनों का अस्पताल और पुलिस प्रशासन की अव्यवस्था दर्द बढ़ा रही है। इसका गुस्सा शनिवार को जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी के सामने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के ऊपर फूटा। यहां पीड़ित परिजनों ने मंत्री के सामने अपनी पीड़ा के साथ ही सरकार की अव्यवस्था पर जमकर विरोध किया। हिंसा में चार दिन से गायब मोहसीन के रिश्तेदार ने मंत्री से गुहार लगाई कि मैंने खुद चेसिस नंबर से जली गाड़ी मेरे परिचित की होने की पहचान की। उस गाड़ी के पास जली लाश की पहचान जल्दी करने डीएनए टेस्ट करने में मदद कीजिए। मंत्री ने जवाब दिया कि हमारा काम सिर्फ सैंपल जांच के लिए भेज सकते हैं।
उन्होंने पुलिस की लापरवाही के आरोपों पर कहा कि हम सिर्फ उनसे निवेदन कर सकते हैं। बता दें मोहसीन मंगलवार को नोएडा से अपने घर लौट रहे थे, लेकिन घर नहीं लौटे। उनकी अंतिम लोकेशन करावल नगर के पास मिली। वहीं पास में एक जली लाश भी मिली है। जिसकी पहचान के लिए डीएनए टेस्ट होना है। एक शख्स परवेज ने हाथ जोड़कर मंत्री से कहा कि यहां पर अव्यवस्था फैली हुई है। लोगों की मदद के लिए कोई सुविधा नहीं है। एक हेल्प डेस्क लगा दीजिए। जिस पर कोई अधिकारी सीधे लोगों की समस्याएं सुने। इस पर मंत्री बोले आपका नाम क्या है। इस पर जवाब मिला कि नाम छोड़िए। लोगों की मदद का इंतजाम कीजिए।
नन्हें नितिन को भी दंगाइयों ने नहीं बख्शा: दंगाइयों ने 15 साल के नितिन पासवान को भी नहीं बख्शा। नितिन अपने पिता राम सुगारत के साथ सब्जी एवं फलों की ठेली लगाते थे। उनके पिता ने बताया कि हम गोकुलपुरी में रहते हैं। रोज की ही तरह हम सोमवार को भी सब्जी बेचने निकले थे, इसी बीच दंगे शुरू हो गए। इससे पहले हमारी समझ में कुछ आता तो दंगाइयों ने मेरे बेटे को गोली मार दी। अब उसके शव के पोस्टमॉर्टम के इंतजार में बैठे हैं।
मंत्री बोले- हम सैंपल लेकर जांच के लिए भेज सकते हैं
मंत्री को पीड़ित परिवार ने बताया कि उनके शव की शिनाख्त होने के बावजूद उनको देने में देरी की जा रही है। शव की कार्रवाई करने के लिए आईओ थाने आने को कह रहा है। पुलिस के अधिकारी दोपहर में आ रहे है। यहां पर शव को लाने ले जाने के लिए कोई इंतजाम नहीं है। यहां कुछ लोग जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। सरकार की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं है। लोगों ने अस्पताल की अव्यवस्था की समस्या को भी मंत्री के सामने उठाया। जिस पर मंत्री ने कहा कि सीटी स्कैन मशीन ठीक हो गई है। इसके अलावा भी यदि किसी को निजी अस्पताल में इलाज कराना है तो वह करा सकता है। सरकार उसका सारा खर्च उठाएगी।
शाहबाज बोला- लौट आऊंगा, लेकिन नहीं लौटा
हिंसा में करावल नगर से 22 वर्षीय शाहबाज मंगलवार दोपहर से गायब है। उसके परिजन इधर उधर ढूंढ रहे, लेकिन कोई पता नहीं चल रहा। शाहबाज के भाई मत्लुम आलम ने बताया कि शाहबाज वेल्डिंग काम करता था। लोनी में परिवार के साथ रहता था। मूलत: परिवार बिहार के मुज्जफरपुर का रहने वाला है। शाहबाद की आंख में वेल्डिंग चला गया था। इसको निकालने के लिए गुरुनानक अस्पताल गया था। लौटते वक्त उसने कॉल करके जानकारी दी थी। करावल नगर पहुंचने पर दोपहर 2.25 बजे कॉल करके शाहबाज ने बताया कि यहां पर दंगा हो रहा है। गाड़ी से निकाल कर मार रहे है। मैंने कहा कि तुम वापस लौट जाओ। उसने कहा कि मैं अंदर की गलियों से आ जाऊगा। इसके एक घंटे बाद भी घर नहीं पहुंचने पर मैंने कॉल लगाया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ था। उसके बाद से कोई पता नहीं चल रहा।
भगदड़ के बाद हमजा गायब
29 वर्षीय हमजा अपने जीजा के साथ मुस्तफाबाद में ही नए खोले चाइनीज रेस्टारेंट से लौट रहे थे। मंगलवार शाम को अचानक रास्ते में भगदड़ होने के बाद हमजा गायब हो गया, जिसका कहीं कोई पता नहीं चल रहा। हमजा के भाई शाहरुख ने बताया कि हमजा को जीटीबी अस्पताल की इंमरजेंसी, वार्ड और मोर्चरी में तलाश कर लिया, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल रहा।
दिनेश दूध लेने के लिए गए थे, वापस नहीं आए
दंगे में मारे गए शिव विहार के दिनेश खटीक के बड़े भाई सुरेश ने बताया कि 24 फरवरी को दिल्ली के शिव विहार इलाके में दिनेश घर से उसके लिए दूध लेने निकले तो फिर वापस नहीं आए। जिहादी भीड़ ने उन्हें अपना शिकार बना लिया। उनके सिर में गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गई थी। सुरेश ने बताया कि 29 फरवरी को गोलू अभी महज डेढ़ वर्ष का है। किसी की मौत क्या होती है इसे कुछ पता नहीं। पर आज जन्मदिन पर जब शाम को पिता को लेकर आने की जिद करता है तो उसे क्या समझाए। जिहादी हिंसा ने उसके पिता को उससे छीन लिया है उसे इसकी भी खबर नहीं है।
शिव विहार के आलोक को घेरकर सिर में मार दी गोली
शिव विहार के ही रहने वाले सुमित तिवारी ने बताया कि उसके जीजा आलोक तिवारी (32) करावल नगर मेंं गत्ता फैक्ट्री मेंं प्राइवेट कंपनी काम करते थे। वो जब मंगलवार को शाम को फैक्ट्री से घर लौट रहे थे रास्ते में दंगा देखकर बच्चों के लिए दूध लेने के लिए गली में दुकान तक गए। वहीं जिहादी दंगाइयों ने घेरकर सिर में गोली मार कर हत्या कर दी। मौके पर कोई गाड़ी अस्पताल ले जाने के लिए नहीं मिली, दो घंटे बाद गुरुतेग बहादुर अस्पताल पहुंचा। अगले दिन उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उनका चार वर्ष का बेटा और 9 वर्ष की बेटी है। इनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उनका अंतिम संस्कार भी आसपास के लोगों ने मिलकर किया है।
इंस्टिट्यूट में लगा दी आग, अंदर 35 बच्चे फंस गए थे
भजनपुरा चौराहे पर होराइजन नाम से हाई स्कूल से लेकर इंटर तक के बच्चों के लिए इंस्टिट्यूट चलाने वाले नवनीत गुप्ता ने बताया कि दंगाइयों ने मंगलवार को उनके इंस्टिट्यूट में आग लगा दी। उस समय उनके इंस्टिट्यूट के अंदर 35 बच्चे फंसे थे जिनमें 20 लड़कियां थीं। गुप्ता ने बताया कि दंगाई डेढ़ हजार से अधिक की संख्या में आए थे। वो वही लोग थे जो पिछले 15 दिनों से सीएए के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने बताया कि ये लोग अचानक इतने हिंसक हो जाएंगे इसका उन्हें अंदाजा नहीं था। उन सभी के हाथों में बंदूक, तलवार, कुल्हाड़ी थी, पेट्रोल बम और पत्थर थे, जिसको देखते उसी पर चला रहे थे। गुप्ता ने कहा कि यह दंगा सुनियोजित था।
नई दिल्ली .एसएन श्रीवास्तव ने शनिवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया। कुर्सी पर बैठते ही उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिए। उन्होंने कहा दिल्ली में शांति बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। दिल्ली में जिन लोगों ने अशांति फैलाई है, उन्हें किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।
इस तरह की घटनाएं फिर न हों, इसे देखते हुए दंगे और हत्या के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। अमूल्य पटनायक ने खुद उन्हें चार्ज हैंड ओवर किया और भविष्य में बेहतर काम करने को लेकर बधाई दी। इस दौरान जहां एसएन श्रीवास्तव के चेहरे पर एक अलग चमक दिखाई दी, वहीं अमूल्य पटनायक की आंखें नम थीं। उनकी सेवानिवृत्ति ऐसे समय हुई जब दिल्ली में दंगे की आग पूरी तरह भड़की हुई है।
बड़ी मुश्किल है राह
एसएन श्रीवास्त ने कहा हिंसा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में वे फिर से इस तरह का काम ना कर सकें। लगातार हिंसा प्रभावित क्षेत्र में जाकर लोगों से बात की जा रही है। उन्होंने कहा देशहित में काम करना सबकी जरूरत है। सब लोग मिल जुलकर रहें, यही हमारी पुरानी परंपरा रही है। सब उसमें सहयोग करें, ताकि आपसी साैहार्द बना रहे। श्रीवास्तव ने शनिवार को भी दंगाग्रस्त इलाकों का दौरा किया।
एसएन श्रीवास्तव बहुत सख्त ऑफिसर माने जाते हैं। दिल्ली पुलिस में वह डीसीपी, ज्वाइंट सीपी ट्रैफिक और स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी रहे हैं। सेल को अलग पहचान देने में इनकी बहुत बड़ी भूमिका रही है।
दिल्ली जब आतंकी घटनाओं से जूझ रही थी उसी दौरान ये सेल के मुखिया थे। इंडियन मुजाहिद्दीन का कमर तोड़ने में बड़ी भूमिका रही है।
चार साल पहले वह डेपुटेशन पर सीआरपीएफ चले गए थे। इन्होंने आईपीएल मैच में फिक्सिंग का खुलासा भी किया था।