Saturday, February 29, 2020

योगी सरकार ने किया 12 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, रामपुर के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार भी हटाए गए

लखनऊ. समाजवादी पार्टी से सांसद आजम खां को रामपुर में दर्ज 80 से अधिक मामलों में से आठ में जमानत मिलने के बाद अब वहां के पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। योगी सरकार नेरामपुर के एसपी को हटा दियाहै।शनिवार देर रात रामपुर के पुलिस अधीक्षक सहित 12 आइपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया।

रामपुर के एसपी संतोष कुमार मिश्रा को हटाकर उन्हें पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय प्रयागराज के पद पर भेजा गया है। शगुन गौतम को पुलिस अधीक्षक रामपुर के पद पर तैनात किया गया है। शगुन गौतम इससे पहले बतौर पुलिस अधीक्षक, प्रयागराज पुलिस मुख्यालय कार्यरत थे। वह रामपुर में ट्रेनी आईपीएस के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।

संतोष कुमार मिश्रा को प्रयागराज पुलिस मुख्यालय के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही विश्वजीत महापात्रा को पुलिस महानिदेशक विशेष जांच उत्तर प्रदेश लखनऊ, सुनील कुमार गुप्ता को अपर पुलिस महानिदेशक दूरसंचार लखनऊ, अशोक कुमार सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक यातायात तथा रवि जोसेफ को अपर पुलिस महानिदेशक जीएसओ लखनऊ बनाया गया है।

ज्योति नारायण को पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था), एन रविंद्र को पुलिस महानिदेशक (प्रोविजनिंग एवं बजट), विजय प्रकाश को पुलिस महानिरीक्षक (फायर सर्विस) उत्तर प्रदेश के पद पर तैनाती मिली है। धर्मवीर को पुलिस महानिरीक्षक होमगार्ड लखनऊ, मनोज कुमार सोनकर को सेनानायक आठवीं बटालियन पीएसी मेरठ और सूर्यकांत त्रिपाठी को सेनानायक 44 वीं बटालियन पीएससी मेरठ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

महापात्रा इससे पहले डीजी रूल्स एंड मैन्युल्स, सुनील गुप्ता डीजीपी के स्टाफ अफसर, अशोक कुमार सिंह एडीजी साइबर क्राइम, रवि जोजफ लोक्कू एडीजी सुरक्षा थे। ज्योति नारायण केंद्र से वापस लौटे हैं, जबकि एन रविन्दर आइजी फायर सर्विस, विजय प्रकाश आइजी रेलवे, धर्मवीर आइजी सीबसीआइडी, मनोज कुमार सोनकर डीजीपी से सम्बद्ध और सूर्यकांत त्रिपाठी एसपी एटीसी सीतापुर के पद पर तैनात थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीएम योगी आदित्यनाथ


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38cyrdY

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: