नोएडा. मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ दो मार्च को सेक्टर-38ए बोटेनिकल गार्डन पहुंचेंगे। यहां वह प्राधिकरण की 2800 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर प्राधिकरण युदध स्तर पर कार्य कर रहा है। सुरक्षा से लेकर सड़कों को मरम्मत के अलावा आसपास के क्षेत्र को चमकाने का काम शुरू कर दिया गया है।
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के हाथों 1452 करोड़ रुपए की 10 परियोजनाओं का लोकापर्ण किया जाएगा और करीब 1369 करोड़ रुपए की नौ परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इनमे तीन परियोजनाएं है जिनका लोकापर्ण तो कर दिया जाएगा। लेकिन संचालन में एक माह का समय लग सकेगा। इसमें सेक्टर-39 का जिला अस्पताल भी है यहा उपकरण व मशीनरी फर्नीचर इत्यादि की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जानी है जिसमे कम से कम एक माह का समय लगेगा।
इसके अलावा सेक्टर-38ए में मल्टीलेवल कार पार्किंग एवं सेक्टर-05 में निर्मित भूमिगत कार पार्किंग के संचालन के लिए एजेंसी के चयन के लिए आरएफपी आमंत्रित की गई है। कार्यक्रम में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, सांसद डा. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, धीरेंद्र सिंह, नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन आलोक टंडन व मुख्य काार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी उपस्थित रहेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2uIkabl
0 comments: