चंदौली.यहां धीना थाना के महुंजी गांव के पास शनिवार देर शाम मजदूरोंसे भरी नाव गंगा नदी में डूब गई। नाव में 40 लोग सवार थे। इनमें 35 लोग तैरकर बाहर आ गए। जबकि 5 महिलाओं समेत 6 लोग लापता हैं, जिनकी गोताखोर तलाश कर रहे हैं। ये सभी लोग मजदूरी कर घर लौट रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हादसे के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।
पुलिस के अनुसार, महुंजी, वीरासराय, मुरलीपुर गांव के मजदूर गाजीपुर जिले में गंगा पार नाव से मजदूरी करने के लिए जाते हैं। दिनभर काम करके सभी नाव से ही लौट आते हैं। शनिवार शाम 40 लोगों से भरी नाव घाट से कुछ ही दूरी पर थी तभीअचानक बीच में पलटगई। नाव के करवट लेते ही लोग नदी में कूदने लगे और किनारे की ओर तैरकर बाहर आने लगे।बीच धारा में पहुंचने पर दबाव की वजह से नाव टूट कर डूब गई।
शाम होने से घाट पर कम लोग थे, ग्रामीण अपने स्तर पर तलाशते रहे
स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम होने के कारण घाट पर भी कम ही लाेग मौजूद थे। किनारे आए लोगों ने बचाओ-बचाओ की आवाज लगाई तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे।नाव में मौजूद लगभग आधा दर्जन लोग लापता हैं। कुछ ग्रामीण युवकों ने गंगा में छलांग लगाई लेकिन सफलता हाथ नहीं लग सकी।
मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताया, राहत-बचाव कार्य के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंनेजिला प्रशासन से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) को बचाव कार्य के लिए बुलाया जाए। वाराणसी से राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।जिले में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी बचाव अभियान का निर्देशन करने के लिए मौके पर पहुंच गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TrIvuf
0 comments: