Saturday, February 29, 2020

8 मार्च तक का साप्ताहिक अंक फल, बर्थ डेट के अनुसार किसे मिलेगा भाग्य का साथ

जीवन मंत्र डेस्क. ज्योतिष में भविष्य बताने वाली कई विद्याओं में से एक है न्यूमेरोलॉजी। इस विद्या में जन्म तारीख के आधार भविष्य और स्वभाव की बातें बताई जाती हैं। इस सप्ताह यानी 2 मार्च से 8 मार्च तक कुछ लोगों भाग्य का साथ मिल सकता है, जबकि कुछ लोगों को सर्तक रहकर काम करना होगा। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार जानिए आपके लिए 8 मार्च तक तक का समय कैसा रह सकता है...

जिन लोगों की जन्म तारीख 1, 10,19 या 28 है

शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सफलता मिल सकती है। नौकरी में लाभ के अवसर मिलने के योग हैं। आपको स्वास्थ्य के मामले में सतर्क रहना होगा।

जिन लोगों की जन्म तारीख 2, 11, 20 या 29 है

इन लोगों को नौकरी में पेरशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सोच-समझकर काम करेंगे तो अच्छा रहेगा, वरना हानि हो सकती है। व्यापारियों के लिए लाभदायक रह सकता है।

जिन लोगों की जन्म तारीख 3, 12, 21 या 30 है

शत्रु हावी होने का प्रयास करेंगे, लेकिन आप मित्रों की मदद से आगे बढ़ पाएंगे। भूमि-भवन से संबंधित कामों में वरिष्ठ लोगों का मार्गदर्शन काम आ सकता है।

जिन लोगों की जन्म तारीख 4,13, 22 या 31 है

जिन लोगों को रोजगार की तलाश है, उन्हें सफलता मिल सकती है। व्यसायियों के लिए समय धैर्य के साथ काम करने का है। कोई नया सौदा इस सप्ताह मिल सकता है।

जिन लोगों की जन्म तारीख 5, 14 या 23 है

घर-परिवार में वाद-विवाद हो सकता है। जीवन साथी की वजह से बाधाएं दूर हो सकती हैं। क्रोध से बचेंगे तो आपके लिए लाभदायक रहेगा। धन की कमी हो सकती है, लेकिन कर्ज लेने से बचें।

जिन लोगों की जन्म तारीख 6, 15 या 24 है

इस सप्ताह कोई पुरानी बीमारी फिर से उभर सकती है। वाहन चलाते समय सावधानी रखेंगे तो बेहतर रहेगा। धन संबंधी कामों में विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।

जिन लोगों की जन्म तारीख 7, 16 या 25 है

लाभ के अवसर मिलने के योग हैं। कानूनी परेशानियां इस सप्ताह सुलझ सकती हैं। क्रोध से बचें, वरना बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं। उत्साह बनाए रखें।

जिन लोगों की जन्म तारीख 8, 17 या 26 है

किसी नई योजना पर काम करने का मौका मिलेगा। समय आपके पक्ष में रह सकता है। किसी वरिष्ट व्यक्ति की सलाह आपके काम आ सकती है। माता-पिता से मार्गदर्शन लेकर आगे बढ़ें।

जिन लोगों की जन्म तारीख 9, 18 या 27 है

इस अंक के अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है। यात्रा पर जाने का योग बनेगा। घर-परिवार और समाज में मान-सम्मान मिलेगा। समय शुभ रहेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
march 2020, weekly ank rashifal, saptahik rashifal, ank jyotish, numerology


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39dctsG

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: