Tuesday, December 31, 2019

Kundali

Kundali


Not living a life that you think you deserve?! Learn the hidden facts in your Kundali with Horoscope Reading by Future Point. 100% accurate and focused on providing a solution, the Kundli predictions can really help you achieve a life a balnce in life through planet reading & dasha analysis.

Thursday, December 26, 2019

2020 में लाल किताब के इन उपायों से दूर होगी हर समस्या, मिलेगी मनचाही सफलता

2020 में लाल किताब के इन उपायों से दूर होगी हर समस्या, मिलेगी मनचाही सफलता


2019 खत्म होने को है और नया साल यानि 2020 आने को है। आपके तमाम कष्ट दूर हों और नया साल अच्छा बीते इसके लिए लाल किताब में बताए गए कुछ विशेष उपाय करें। 19वीं शताब्दी की इस किताब में आपकी हर समस्या का सामाधान है। यदि आप नियमपूर्वक इनका पालन करते हैं तो किसी भी संकट से पार पा सकते हैं।

ज्योतिष के अनुसार किसी के भी जीवन में ये संकट कालसर्प दोष, पितृदोष और ग्रह-नक्षत्र के बुरे प्रभाव के कारण आते हैं। इनके कारण आपको गृह क्लेश, वित्त, स्वास्थ्य, शिक्षा, करियर संबंधी अनेक संकटों का सामना करना पड़ता है। लाल किताब में इन सबका हल मौजूद है। 19वीं शताब्दी की यह किताब आपकी सोई हुई किस्मत को जगा सकती है।

अपने पापों का प्रायश्चित करें

लाल किताब के अनुसार आप पर समस्या तभी आती है जब आपकी या तो किस्मत खराब हो या आपने किसी के लिए समस्या खड़ी की होती है। अगर बीते वर्ष में आपने किसी के साथ कुछ बुरा किया है तो उसका प्रायश्चित करें। इससे आपको संतुष्टि मिलेगी और नया साल अच्छा बीतेगा।

इसके लिए हर शुक्रवार मां कालिका की आराधना करें। प्रत्येक शुक्रवार मां कालिका के मंदिर में जाकर उन्हें अपनी क्षमतानुसार नारियल, हार-फूल चढ़ाकर प्रसाद अर्पित करें। जाने अनजाने किए गए अपने सभी पापों की क्षमा मांगे। लेकिन ध्यान रहे यह वादा तभी करें जब आप इसे निभा सकते हों। अन्यथा आप पर और बड़ा संकट आ सकता है।

कोई शुभ कार्य शुरु करने से पहले

नए साल का आगाज़ शुभ हो इसके लिए कोई भी नया काम शुरु करने से पहले या किसी शुभ कार्य के लिए जाने से पहले लाल किताब में बताए गए उपाय ज़रूर आज़माएं। ये उपाय हर दिन के हिसाब से दिए गए हैं:
  • रविवार को पान का पत्ता साथ रखकर जाएं।
  • सोमवार को दर्पण में अपना चेहरा देखकर जाएं।
  • मंगलवार को मिठाई खाकर जाएं।
  • बुधवार को हरे धनिया का पत्ते खाकर जाएं।
  • गुरुवार को सरसों के दानें खाकर जाएं।
  • शुक्रवार को दही खाकर जाएं।
  • शनिवार को अदरक और घी खाकर जाएं।

वास्तुदोष मिटाने हेतु कर्पूर

घर के वास्तुदोष को मिटाने में कर्पूर का विशेष महत्व है। यदि सीढ़ियां, टॉयलेट या द्वार गलत जगह निर्मित हो गए हैं तो इन सभी जगहों पर 1-1 कर्पूर की बट्टी लगा दें। इसके चमत्कारिक प्रभाव से वास्तुदोष दूर हो जाएगा। सुबह-शाम पूजा करते समय और रात को सोते समय भी कर्पूर जलाना चाहिए। इससे घर में शांति बनी रहती है और नींद अच्छी आती है।

स्वास्थ्य हेतु लाल किताब के उपाय

परिवार का अगर कोई भी व्यक्ति बीमार है और दवा अपना असर नहीं दिखा रही है तो रात को सोते समय मरीज़ के तकिए के नीचे 2 तांबे के सिक्के रख दें। अगली सुबह इन सिक्कों को शमशान या कब्रिस्तान में फेंक दें। इसके बाद दवाएं अपना असर भी दिखाएंगी और मरीज़ जल्द ही ठीक भी हो जाएगा।

लाल किताब में ग्रहों और राशियों से संबंधित बीमारियों और उनके उपचार का विस्तृत वर्णन मिलता है। कोई भी उपाय आज़माने से पूर्व राशि और ग्रहों का अध्ययन करना ज़रूरी है। अगर आप राशि के अनुसार अपनी स्वास्थ्य स्थिति पता करना चाहते हैं तो हमारी हेल्थ रिपोर्ट (Health Report) प्राप्त करें।

वित्तीय समस्या के समाधान के लिए

यदि आपकी आर्थिक स्थिति हमेशा खराब रहती हैं तो 21 शुक्रवार 9 वर्ष से कम उम्र की 5 कन्याओं को खीर और मिश्री का प्रसाद बांटे। कारोबार में बढ़ोतरी और धन की वर्षा हेतु अपने घर, दुकान, शोरूम या काम की जगह पर 8 सुनहरी और 1 काली मछली रखें। यदि इनमें से दुर्भाग्यवश कोई मछली मर जाए तो उसे निकाल कर उसकी जगह नई मछली डाल दें।

प्रेम विवाह के समाधान हेतु

यदि आपके प्रेम विवाह में अड़चनें आ रही हों तो इसके लिए गुरुवार को विष्णु या लक्ष्मी मां की मूर्ति के आगे "ऊँ लक्ष्मी नारायणाय नम:" मंत्र का रोज़ तीन माला जाप स्फटिक माला पर करें। बाज़ार में आपको स्फटिक माला जैसी दिखने वाली कई मालाएं मिल जाएंगी लेकिन ये आपको पता होना चाहिए कि असली स्फटिक माला कौन सी है। आप हमारी एस्ट्रो शॉप से असली स्फटिक माला खरीद सकते हैं।

लाल किताब और मांगलिक दोष

लाल किताब के अनुसार मांगलिक दोष का असर आंखों और खून में होता है। इसके लिए आप आंखों में सफेद सूरमा लगाएं और पेट हमेशा साफ रखें। अगर सफेद सूरमा न मिले तो आप काला सूरमा भी लगा सकते हैं। ऐसा मंगलवार और शनिवार को ज़रूर करें। सूरमा लगाने से न केवल मंगल दोष दूर होगा बल्कि आंखें भी दुरुस्त रहेंगी।

अगर परिवार का कोई व्यक्ति मांगलिक दोष से परेशान है तो आप हमारे ज्योतिष विशेषज्ञों बात कर अपनी मांगलिक दोष रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं।

भूखे बेसहारा पशुओं को भोजन खिलाएं

गाय, कुत्ते, चींटी, कौवे आदि बेसहारा पशु-पक्षियों व मनुष्यों के अन्न-पान की व्यवस्था करें। इससे आपको उनकी दुआएं मिलेंगी।
  1. गाय को रोटी खिलाने से आर्थिक संकट दूर होते हैं।
  2. कौवे व पक्षियों को दाना खिलाने से पितृ दोष को दूर करने में मदद मिलती है।
  3. कुत्ते को रोटी खिलाने से आप आकस्मिक संकट से बच सकते हैं।
  4. चींटियों को दाना डालने से कर्ज और संकट से मुक्ति मिलती है।

नौकरी जाने का खतरा हो तो…

अगर दफ्तर में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा हो, प्रोमोशन न हो रहा हो या ऐसा आभास हो कि नौकरी खतरे में है तो गुरुवार को पीली वस्तुएं जैसे कि पीले वस्त्र, पीले फल, पीले खाद्य पदार्थ आदि दान करें।

बच्चे का पढ़ाई में मन न लगे तो…

अगर आपके बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता तो आप लाल किताब के ये उपाय आज़मा सकते हैं:
  1. किसी नेत्रहीन बच्चे के हाथों से पढ़ाई की चीज़ों का दान कराएं। नेत्रहीन और असहाय बच्चों की फीस अदा करें।
  2. बच्चे को ध्यान लगाने में मुश्किल हो तो उसके पढ़ने के कमरे में हरे परदे लगाएं।
  3. रोज़ाना मां सरस्वती की पूजा करें और प्रतिदिन 21 दफा बीज मंत्र का जाप करें।

संकटमोचन को याद करें

जब भी कोई विपदा आए तो संकटमोचन को याद करें। अगर हर रोज़ सच्चे मन से उनकी आराधना करेंगे तो वे आपके सारे दुख दूर करेंगे। इसके लिए प्रतिदिन संध्यावंदन के दौरान हनुमान चालीसा पढ़ें। हर रोज़ शांतिपूर्ण तरीके से हनुमान चालीसा पढ़ने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और आपको हर संकट से बचाते हैं। हनुमान चालीसा की जगह आप हर मंगलवार और शनिवार को बजरंगबाण का पाठ भी कर सकते हैं। इसके अलावा शनिवार को हनुमान जी को चोला चढ़ाएं और बनारसी पान का बीड़ा अर्पित करें।

लाल किताब में मनुष्य की हर समस्या का समाधान मौजूद है लेकिन उसे कैसे करना है यह बात भी महत्पूर्ण है। लाल किताब के कुछ अपने नियम हैं और इन्ही नियमों के तहत इनका पालन करना होता है। इसलिए किसी भी उपाय को आज़माने से पहले हमारे लाल किताब के विशेषज्ञ राजेंद्र सरीन (Rajendra Sarin) से सलाह ज़रूर लें।

Friday, December 20, 2019

Thursday, December 12, 2019

दिसंबर की 1 तारीख़ को है विवाह पंचमी, क्या है इस दिन की विशेषता

दिसंबर की 1 तारीख़ को है विवाह पंचमी, क्या है इस दिन की विशेषता


इस वर्ष विवाह पंचमी (Vivah Panchami)1 दिसम्बर को है और इस दिन को हिन्दू धर्म में त्यौहार के रूप में बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है। दरअसल, आज के दिन भगवान राम (Ram) और सीता (Sita) माता का विवाह सम्पन्न हुआ था। हिन्दू पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष के महीने में शुक्ल पक्ष के पांचवें दिन विवाह पंचमी मनाई जाती है। भारत के पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में भी विवाह पंचमी को बड़े उल्लास के साथ मनाया जाता है। नेपाल में इस त्यौहार को मनाने का एक कारण यह भी है की माता सीता नेपाल के जनकपुर के राजा जनक की पुत्री थीं। इसलिए वहां की जनता भी Vivah Panchami को जश्न के साथ मनाते हैं।

भगवान राम और सीता का विवाहोत्सव

त्रेता युग में पृथ्वी पर राक्षसों का अत्याचार बढ़ता जा रहा था और उस समय मुनि विश्वामित्र अपने यज्ञ को बचाने के लिए अयोध्या के राजा दशरथ से उनके दोनों पुत्रों राम और लक्ष्मण को मांग कर ले गए थे। यज्ञ की समाप्ति के बाद विश्वामित्र राम और लक्ष्मण के साथ जनकपुर होते हुए जा रहे थे। इस दौरान उन्हें राजा जनक की पुत्री सीता के स्वंयवर की जानकारी मिली। मुनि विश्वामित्र राम और लक्ष्मण को लेकर सीता के स्वंयवर में पधारे। सीता स्वंयवर में राजा जनक ने घोषणा की थी कि जो भी शिव के धनुष को भंग कर देगा उसका विवाह सीता के साथ कराया जाएगा।


Get Astrology Consultation from the top Astrologer from India. Guidance through effective solutions and astrological remedies aimed to provide you with a better life. Learn all the mysteries surrounding your life with the best astrologers.


स्वंयवर में बहुत से राजा-महाराजाओं ने अपने बल की परीक्षा दी। राजा जनक ने घोषणा की कि यह पृथ्वी वीरों से हीन हो गई है। इसके बाद मुनि विश्वामित्र ने श्रीराम को शिव जी के धनुष को तोड़ने का आदेश दिया। राम जी ने मुनि विश्वामित्र की आज्ञा का पालन करते हुए मन ही मन शिव जी की स्तुति कर शिव धनुष को एक ही बार में भंग कर दिया। इसके बाद राजा जनक ने सीता का विवाह राम से बहुत ही धूम-धाम के साथ कर दिया।


विवाह पंचमी के दिन शादी से क्यों कतराते हैं लोग?

विवाह पंचमी या विहार पंचमी का सभी पुराणों में विशेष महत्व है, लेकिन इस दिन की इतनी विशेषता होने के बाद भी लोग इस दिन अपनी पुत्री की शादी नहीं करते हैं और इस दिन को शादी के लिए सही नहीं मानते हैं। आज के दिन विवाह न करने का मुख्य कारण सीता माता का दुखद वैवाहिक जीवन है। इसलिए आज भी कुछ लोग खासतौर से मिथिलवासी और नेपाल के लोग इस दिन अपनी बेटियों की शादी नहीं करते हैं। शादी होने के बाद ही माता सीता को वनवास जाना पड़ा था। 14 वर्ष का वनवास काटने के बाद भी राम ने गर्भवती सीता का परित्याग कर दिया था।
राजकुमारी सीता को सुखद वैवाहिक जीवन का आनंद नहीं मिला। इसीलिए लोग आज के दिन अपनी पुत्री का विवाह करना पसंद नहीं करते। लोगों के मन में यह भय है कि कहीं उनकी बेटी को भी माता सीता की तरह दुख न झेलना पड़े।
इतना ही नहीं, विवाह पंचमी के दिन रामकथा का अंत राम-सीता के विवाह पर ही कर दिया जाता है क्योंकि शुभ दिन के अवसर पर दुख और कष्ट से भरी कथा को दोहराया नहीं जाता है।


Consult the best astrologers in India on Futurepoint.com. Click here to consult now!

Monday, December 2, 2019

How to save a marriage that's on the brink of divorce with Vedic Astrology!

How to save a marriage that's on the brink of divorce with Vedic Astrology!


Marriage is not a social arrangement where a man & a woman choose to live together and raise a family. It is the union of two souls which is bound with commitment, loyalty, love and trust for one another.
Marriage is a sacred institution wherein a couple stand by each other's side during times of all kinds, unwavering with unconditional love for each other.
However, there are some unfortunate couples who go through bitter times and their marriage ultimately ends up in a divorce.
So can such heartbreaking separation be avoided?
Of course!
But make no mistake, time is of prime essence in such delicate and crucial matters and the couples concerned must act immediately in the right direction.

Cosmic bodies such as planets are incredibly powerful in terms of their subtle yet highly influential effect upon all of us.  These planetary effects literally shape up our destiny to a significant extent, hence their role in our lives must not be ignored.

The age old divine science of Vedic Astrology empowers an astrologer to decode the destiny of a person and reveals how that person can steer his/her life towards positive outcomes. Since centuries, the rate of separation among married couples is very low in the Indian society.
This is simply because traditional & wise Indian couples always took the help of Vedic Astrology before getting married to get a grasp of what their destiny holds for the married aspect of their lives and knew beforehand that whether their marital union will bring bliss in their lives or would be an ugly journey of friction that might eventually lead to separation.
Nowadays couples who are facing problems in their marital domain, clearly did not tie the knot by incorporating the wisdom of Vedic Astrology offered by a genuine & experienced astrologer who has a deep understanding of the intricate concepts of Vedic Astrology.
Nevertheless, coming to the ultimate question of "What should the couple do now to save their marriage?", let us look at the solution!

The Only Solution for saving a Marriage


As a couple, the only step that you must take for getting a proper solution to all your marital issues is, consult with the Best Astrologers for Marriage to get the planetary situations in your horoscopes perfectly analyzed so that the root cause of planetary problems wreaking havoc in your marriage are known.
For this, you must consult with the highly experienced and absolutely brilliant astrologers of Future Point for Kundali Matching.
Yes this Kundli Matching which is also available as Online Horoscope Matching involves a comprehensive & thorough analysis of the horoscopes of both the husband as well as the wife by the learned astrologers of Future Point who are experts in the sacred field of Vedic Astrology.
These experts decipher the results of different planets upon the life of the couple, in particular- their marriage and find out the remedial measures that if adopted by the couple can pacify the negative planetary influences that are fundamentally responsible for disturbing the marital bliss & harmony of the couple.
Remember, only by a proper Kundali Matching and quick adoption of the remedial measures suggested by the astrologer, can a couple steer the course of their marriage away from bickering & bitterness and towards love & mutual understanding.
Address the root planetary cause of a problem and solution will be a natural consequence!
It is as simple as that.
So without any delay, contact Future Point to consult with expert marriage specialists for real solutions to your marital problems and also if you are looking for marriage astrologers in Delhi, then Future Point is your one stop destination!
Astrological Solution to protect your Marriage.

Astrological Solution to protect your Marriage.




Astrological Solution to protect your Marriage: Caste and religion are basic parts of Indian society. These two systems create gaps, division, hatred, and tension between communities or among various social groups. The basic problem in Indian society is not of class division but caste division. But there is only one solution and that is Inter Cast Marriage Astrologer Solution who can provide effective remedies to counter the ill effects that are posing challenges in inter-caste marriage. You can Talk to Astrologer about the probabilities of your Marriage. 

The study of Kundli will help astrologers to answer various questions about love and marriage. Every marriage has different problems, and then they lead to arguments that often go don’t go anywhere and just make things worse. But Kundali Matching helps the families of the natives along with them finalize the nuptial union and proceed further with the marriage.

Kundli Matching 

One main reason why kundli is matched before marriage is to understand how compatible the bride and groom are. As per Vedic Astrology, there are 36 Gunas in total which are matched to conclude how compatible the two people are and how prosperous their life will be. These Gunas have different points and each point indicates a different factor of life. 

It also indicates how their individual stars and destinies will effect each other. By matching kundlis we can also specify marital harmony. The Kundli Matching or Milan works strictly in accordance with the Guna Milan and Ashtakoot matching rules and principles to give the most accurate and reliable marriage prediction. 

Online Kundali provided by Future Point is an exclusive service that’s available free of cost for all its users.

Kundli Milan

Kundali Milan is used in Vedic Astrology to check the compatibility of two individuals in order to have a happy and successful marriage. Kundli Milan is also known as ‘Gun Milan’. As a matter of fact, the qualities presented in the horoscope are matched, hence known as ‘Gun Milan’. It includes Ashtakoot Guna Table with Bhakoot Dosh (if present) and Varga for both boy and girl with Manglik dosh Compatibility. 

If a boy or a girl has Manglik dosha in their Kundli then, as special Manglik Dosha Remedies are prescribed by marriage specialist Marriage Astrologers to curb the issue at hand and eliminate all problems that might come in between the couple’s union.

Best Astrologers in Delhi

The Inter Cast Marriage Astrologer Solution service caters to those who believe that they are facing problems in their love or marriage life and would want a marriage specialist to look at it. Having catered to thousands of clients, Mr. Yashkaran Sharma from Future Point provides special love counseling through Astrology. He is said to be the best Astrologer in Delhi for Marriage Consultation. He provides astrology consultation on phone and is also available for face-to-face Love Astrology Consultation when need be. Get the Best Astrology Consultation with effective remedies and tips that will surely benefit you and your marriage. You can also get your Personalized Love & Marriage Report from Future Point.