Saturday, February 29, 2020

राजधानी एक्सप्रेस में 5 बम होने की सूचना देने वाला युवक गिरफ्तार, यू-ट्यूब के लिंक से आरोपी तक पहुंची जीआरपी

आगरा. जीआरपी आगरा औरअलीगढ़ की टीम ने संयुक्त अभियान में ग्वालियर के एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक पर आरोप है किउसने बड़े भाई की ट्रेन छूटने पर गुस्से में आकर राजधानी एक्सप्रेस में 5बम होने की फर्जी सूचना ट्वीट के जरिएदी थी। ट्रेन को नोएडा के दादरी स्टेशन पर 3घंटे रोककर सघन चेकिंग की गई। सबकुछ ठीक मिलने पर ट्रेन को आगे जाने दिया गया। बाद में युवक ने माफी मांग ली। हालांकि, युवक को जेल भेज दिया गया।

जीआरपी एसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया किग्वालियर के न्यू विजय विहार कॉलोनी मुरार निवासी 25 वर्षीय संजीव सिंह गुर्जर का बड़ा भाई राहुल गुर्जर सेना में सिपाही है। शुक्रवार को विभागीय परीक्षा के लिए राहुल को डिब्रूगढ़ जाना था। राहुल केरला एक्सप्रेस से दिल्ली और वहां से उसे नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ राजधानी ट्रेन पकड़नी थी। लेकिन, केरला एक्सप्रेस के 4घंटे लेट होने के कारण राहुल की डिब्रूगढ़ जाने वाली ट्रेन छूट गई। उसने यह जानकारी भाई संजीव को दी।

जीआरपी ने संजीव से बात की तो माफी मांगने लगा

संजीव ने ट्रेन रुकवाने के लिए राजधानी एक्सप्रेस में 5बम होने की फर्जी सूचना ट्वीट कर दी। जीआरपी के सिपाही सचिन ने टि्वटर से नम्बर पता करने की कोशिश की तो वहां नम्बर नहीं मिला। उसी आईडी से एक यूट्यूब अकाउंट मिल गया और फिर उसने ट्रू कॉलर और अन्य ऐप के माध्यम से उसका नम्बर निकाला और उससे बात की। इस पर सुजीव ने अपनी गलती पर माफी मांग ली। लेकिन, तब तक दादरी स्टेशन पर ट्रेन को रोककर चेकिंग शुरू कर दी गईथी। जीआरपी ने तत्काल जानकारी करते हुए आरोपी संजीव गुर्जर को ईदगाह रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भय फैलाने और रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

एसपी ने कहा- आरोपी के भाई की भूमिका भी जांची जा रही

एसपी ने कहा किकठोर कार्रवाई का कारण यह भी है कि इससे लोगों में संदेश जाए कि इस तरह की सुविधाओं का इस्तेमाल वाजिब रूप से मदद करने के लिए ही होना चाहिए। फिलहाल संजीव ने अपने भाई की भूमिका इस मामले में न होने की बात कही है पर हम फिर भी जांच कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जीआरपी की गिरफ्त में आरोपी युवक।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TvKI7S

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: