Saturday, February 29, 2020

उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य की पुलिस अफसरों को दो-टूक; कार्यकर्ताओं को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखें

सुल्तानपुर/कुशीनगर. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज सुल्तानपुर औरकुशीनगर के दौरे पर हैं। मौर्य ने यहां एक इंटर कॉलेज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने मंच से पुलिस अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा- मेरे लिए कार्यकर्ताओं का मान, सम्मान और स्वाभिमान से बड़ा कुछ भी नहीं है। जब मैं ये बात कह रहा हूं तो निश्चित तौर से पुलिस के अधिकारी कार्यकर्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखें। मैं पहले कार्यकर्ता हूं, बाद में उप मुख्यमंत्री।

उप मुख्यमंत्री ने कहा- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल औरइंटरमीडिएट की परीक्षा में और सीबीएससी बोर्ड, आईएससी बोर्ड की परीक्षा में जो छात्र टॉप टेन में स्थान लाने का काम करेंगे, उन बच्चों के घर तक की सड़क डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम गौरव के नाम से बनाने का काम करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि जो बच्चा जिस विद्यालय से टॉप करेगा, उस विद्यालय की सड़क भी डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम पथ के नाम से बनवाई जाएगी। उस सड़क के शिलापट पर बच्चे का नाम भी लिखवाया जाएगा।

इसके बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कुशीनगर जाएंगे। जहां लोक निमार्ण विभाग के 131 परियोजनाओं का लोकार्पण औरशिलान्यास करेंगे। करीब 260 किलोमीटर बनने वाली सड़क पर करीब 30 करोड़ 94 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुल्तानपुर में आयोजित सभा को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया संबोधित।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cgWNXn

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: