अमेठी. बांदा-टांडा नेशनल हाईवे पर स्थित फुरसतगंज थाना क्षेत्र के लाल ढाबा के पास रविवार तड़के एक बड़ा हादसा अंजाम पाया। गिट्टी लदे ट्रेलर और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिससे दोनों ही ट्रकों में आग लग गई। एक ट्रक ड्राइवर आग की लपटों में आकर जिंदा जलकर मर गया। पुलिस ने तीन घंटे के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार फुरसतगंज क्षेत्र के लाल ढाबा के पास सुल्तानपुर से रायबरेली की टरफ जा रहा ट्रेलर व रायबरेली की तरफ से सुल्तानपुर की तरफ जा रहे गिट्टी लदे ट्रक आपस मे भिड़ गए। सुबह तड़के कि इस घटना में लोगों ने आग की लपटों को दूर से ही देखा। लोगों ने बताया कि घटना टायर दगने से हुई है क्योंकि उन्होंने जोरदार आवाज सुनी थी। ट्रेलर में उन्नाव जिले के थाना अजगैन निवासी ड्राइवर राजेश (55) फंस गया था, जिसकी मौके पर जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं खलासी ने किसी सूरत कूदकर जान बचाई।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी फुरसतगंज राजीव सिंह ने फायर विभाग को सूचना दिया, घंटों बाद मौके पर पहुंची जायस फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर चल नही पाई। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण गाड़ी चल नही सकी तो मोहनगंज से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगाई गई लेकिन ये भी छोटी होने के कारण आग पर काबू पाने में असफल रही। तब फुरसतगंज से दमकल गाड़ी बुलाई गई।
हाइवे पर कोसो दूर तक दोनों तरफ जाम लग चुका था, आग पर काबू पाने के उपरांत फुरसतगंज प्रभारी ने जेसीबी के माध्यम से ट्रेलर को सड़क से बाहर कराकर आवागमन को चालू कराया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2I8Pbbm
0 comments: