Wednesday, October 14, 2020

ऑल इंडिया पैरेंट एसोसिएशन ने क्राउड फंडिंग कर फीस भरी, दिल्ली सरकार के रवैये से परेशान होकर लिया फैसला

दिल्ली सरकार के रवैये से परेशान ऑल इंडिया पैरेंट्स एसोसिएशन ने क्राउड फंडिंग कर एडप्ट स्कूल के सभी 190 छात्रों के सीबीएसई एक्जाम के बच्चों की फीस भर दी। जिस स्कूल में पढ़ने वालों छात्रों के सीबीएसई एक्जाम का फीस पिछले चुनाव से पहले दिल्ली सरकार ने भरा था। ऑल इंडिया पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल और सदस्य टीना शर्मा ने कहा कि इस साल दिल्ली में करीब 3 लाख बच्चे सीबीएसई एग्जाम के लिए इस बार बैठने वाले हैं।

जिसकी अंतिम तिथि 15 अक्तूबर है और अगर उनकी फीस का बजट देखा जाए तो 60 करोड़ दिल्ली सरकार को देना चाहिए था। मंगलवार को पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल और टीना शर्मा ने 4.5 लाख का डिमांड ड्राफ्ट सर्वोदय विद्यालय साउथ मोती बाग न्यू दिल्ली के प्रधानाध्यापक मनोज पांडे को सौंपा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
All India parent association paid fees by crowd funding, upset with Delhi government's decision and took decision


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/313OvOo

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: