शकरपुर इलाके में स्थित एसबीआई ई-कॉर्नर के गेट पर सुरक्षा गार्ड की बंदूक से अचानक गोली चल गई। घटना में गोली के छर्रे वहीं खड़े बैंक के सहायक प्रबंधक व उनके दो दोस्तों को जा लगे। सूचना पर पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों की पहचान पप्पू, तसलीम अहमद और अमित के तौर पर हुई। पुलिस मामला में सुरक्षा गार्ड को अवधेश कुमार (27) को पकड़ पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया पप्पू सिंह (25), खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद में रहता हैं। वह विकास मार्ग पर एक बैंक में सहायक प्रबंधक हैं। सोमवार को सुबह करीब 10:30 बजे पप्पू के दोस्त तसलीम अहमद और अमित चंद्रा उनसे मिलने आए। पप्पू उनके साथ बाहर निकल कर सर्विस रोड पर बातचीत कर रहे थे।
इस बीच एसबीआई ई-कॉर्नर के गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड अवधेश की बंदूक से गोली चल गई। गोली के छर्रे पप्पू के पीठ, तसलीम के पेट और अमित के पीठ पर लगें। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पूछताछ में सुरक्षा गार्ड अवधेश ने बताया वह बंदूक में गोली को लोड कर रहा था। तभी गलती से उससे बंदूक का ट्रिगर दब गया और गोली चल गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3npaTuz
0 comments: