
कोरोना से बचाव के लिए स्वयंसेवक लोगों को जागरुक करने के लिए भारत माता, गांधीगिरी और यमराज के भेष में अभियान चला रहे हैं। एसडीएम अपराजिता ने बुधवार को भीमराव अम्बेडकर चौक पर लोगों को जागरूकता अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। स्वयंसेवकों ने बाजार में दुकानदारों और ग्राहकों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क बांटे। साथ ही सेनिटाइज करने का तरीका भी बताया।
जागरूकता अभियान में एक महिला को भारत माता, एक व्यक्ति को गांधीगिरी और एक को यमराज की भूमिका का कार्य सौंपा गया है। इससे लोग स्वयंसेवकों की ओर से दिए जा रहे जागरुकता सुझावों को सुन रहे हैं। स्वयंसेवक लोगों को बता रहे हैं कि इस बीमारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन जरूर करें। साथ ही मास्क जरूर लगाएं। इसके अलावा साफ सफाई खासकर थोड़ी थोड़ी देर में हाथ अवश्य धोते रहें। क्योंकि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक एहतियात बरत कर ही इस बीमारी से बचा जा सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/375Shus
0 comments: