Wednesday, October 7, 2020

दबंगों ने परिवार पर जानलेवा हमला, दो दंपत्ति समेत 5 घायल, नाबालिग पकड़ा

शाहबाद डेयरी इलाके में ई-रिक्शा नहीं हटाने पर हुए विवाद में नाबालिग समेत 4-5 युवकों ने लाठी-डंडे से एक परिवार पर जानलेवा किया। जिसमें दंपत्ति समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक नाबालिग को पकड़ लिया है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक घायलों की पहचान मो. इमरान, मो. इरफान, उनके पिता मो. इलयास, मां नसीमा और इरफान की पत्नी शाहिना के रूप में हुई है। सभी शाहबाद डेयरी इलाके में रहते हैं। इमरान ने पुलिस को पुलिस को दिए बयान में बताया कि वारदात वाले दिन वह परिवार के साथ घर में मौजूद था। अचानक गली में से शोर शराबे की आवाज सुनाई दी। किसी ने बताया कि इमरान को पड़ोसी लाठी डंडों से पीट रहे हैं। जब वह परिवार के साथ इमरान को छुड़ाने के लिए बाहर आया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33Eb7GO

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: