दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, वहीं कोरोना के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। मंगलवार को एक दिन में कोरोना के कारण 83 मरीजों ने दम तोड़ दिया।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को आए 7830 नए मरीजों के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 451382 हो गया।
सोमवार को किए गए 59035 टेस्ट में 13.26 फीसदी मरीज़ कोरोना संक्रमित पाए गए। विभाग के अनुसार मंगलवार को 6157 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि 83 मरीजों ने दम तोड़ दिया। अभी तक 402854 मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है जबकि 7143 मरीजों ने अभी तक कोरोना के कारण दम तोड़ दिया।
दिल्ली में कोरोना से मृत्यु दर घट कर 1.58 फीसदी हो गई है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 41385 हैं। इनमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 8262 मरीज़ भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 836 और कोविड मेडिकल सेंटर में 279 मरीज हैं। होम आइसोलेशन में 24178 मरीज़ हैं।
वहीं वंदेमातरम मिशन के तहत आए मरीज 269 बेड पर हैं। विभाग के अनुसार सोमवार को आरटीपीसीआर से 17810 और रैपिड एंटीजन से 41225 टेस्ट किए गए। दिल्ली में अभी तक 5197924 टेस्ट किए जा चुके हैं। विभाग के अनुसार दिल्ली में बढ़ते मामलों के साथ हॉट स्पॉट की संख्या बढ़ कर 3947 हो गए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ifmw8p
0 comments: