Wednesday, October 7, 2020

कटरा वंदेभारत, तेजस, जयपुर डबल डेकर समेत 39 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

दशहरा, दीपावली और छठ त्योहार को लेकर रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे ने और भी स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। इस बार शताब्दी, तेजस, डबल डेकर और वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। रेलवे बोर्ड की ओर से सभी जोनल रेलवे को ट्रेनों की लिस्ट सौंप दी गई हैं। 39 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। धीरे-धीरे ट्रेनों के चलने की तारीख तय की गई जाएगी। हालांकि जयपुर, दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर ट्रेन 10 अक्टूबर से चलेगी।

इस बार भी स्पेशल ट्रेनों का फायदा सबसे ज्यादा दिल्ली वालों को मिलने वाला है। ऐसा इसीलिए क्योंकि जिन 39 जोड़ी ट्रेनों को चलाने की तैयारी है, उनमें से 19 जोड़ी ट्रेनें दिल्ली से ही चलेंगी, जिनमें से नई दिल्ली, निजामुद्दीन, आनंद विहार और दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इस बार प्रीमियम ट्रेनों को चलाने पर ज्यादा फोकस किया गया है। कटरा वंदे भारत अमृतसर के लिए दोनों शताब्दी, भोपाल शताब्दी, देहरादून शताब्दी और जयपुर डबल डेकर ट्रेन चलाई जाएगी।

ये ट्रेनें भी चलेंगी

  • नई दिल्ली -लखनऊ तेजस एक्स.
  • एलटीटी- हरिद्वार एसी एक्सप्रेस
  • नागपुर-अमृतसर एसी एक्सप्रेस
  • निजामुद्दीन- पूणे एसी एक्सप्रेस
  • आनंद विहार -नहरलगुन एसी एक्स.
  • नई दिल्ली- कटरा एसी एक्सप्रेस
  • भूवनेश्वर- आनंद विहार एसी एक्स.
  • भूवनेश्वर- नई दिल्ली दुरंतो एक्स.
  • निजामुद्दीन- पूणे दुरंतो एक्सप्रेस
  • चेन्नई -निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस
  • डिब्रुगढ-नई दिल्ली राजधानी
  • निजामुद्दीन- मुंबई राजधानी
  • बांद्रा-निजामुद्दीन युवा एक्सप्रेस


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33H9w3j

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: