Thursday, November 12, 2020

चार साल का बच्चा अचानक गायब हुआ पुलिस ने तलाश कर परिवार को सौंपा

दिल्ली पुलिस ने हमारी दिवाली मनवाने में सहायता की है। इसके लिए पुलिस टीम का शुक्रिया। असल में विजय विहार इलाके में से एक 4 साल का बच्चा घर के बाहर से अचानक लापता हो गया था।

जिसको तलाशने में विजय विहार पुलिस ने बीस से ज्यादा पुलिस वालों को बच्चे को सकुशल तलाशने का जिम्मा दिया था। बच्चे को सकुशल तलाश कर उसके परिवार की खुशियां लौटाई हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विजय विहार फेस-1 में से एक 4 साल के दीपू नामक बच्चे के लापता होने की जानकारी पुलिस को मिली थी। बच्चे की मां ने बताया कि वह घर प्रवेश करने की तैयारी कर रहे थे। अचानक दीपू गायब हो गया। एसएचओ की देखरेख में पुलिस टीम को दीपू को तलाशने की जिम्मा सौंपा गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Four-year-old child suddenly disappeared, police searched and handed over to family


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nhIczs

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: