Tuesday, March 17, 2020

जेएनयू में जिन्ना मार्ग के नाम से पाेस्टर लगा, एबीवीपी ने जेएनयूएसयू पर आरोप लगाया

नई दिल्ली.जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में अब सड़क के नामकरण काे लेकर विवाद हाे गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एक सड़क का नाम वीडी सावरकर के नाम पर रखे जाने के दो दिन बाद मंगलवार की सुबह साइन बोर्ड पर ‘मोहम्मद अली जिन्ना रोड’ नामक एक पोस्टर चिपका हुआ पाया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने आरोप लगाया है कि पोस्टर जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने लगाया है। एबीवीपी की जेएनयू इकाई ने कहा है, ‘वाम नेतृत्व वाले जेएनयूएसयू की असहिष्णु सक्रियता जेएनयू में जारी है। वीडी सावरकर मार्ग के साइन बोर्ड पर ‘मोहम्मद अली जिन्ना मार्ग’ का पोस्टर लगा है।’ हालांकि किसी भी संगठन ने ‘जिन्ना’ पोस्टर लगाए जाने की जिम्मेदारी नहीं ली है।

एनएसयूआई बोली- हमने कालिख पाेती और आंबेडकर लिखा

कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने ट्विटर पर इसकी जिम्मेदारी लेते हुए पुष्टि की। एनएसयूआई ने लिखा, ‘भारत की आजादी में सावरकर का कोई योगदान नहीं था, वह ब्रिटिश सरकार के एजेंट थे। एनएसयूआई ने इसका नाम बदलकर बीआर अंबेडकर मार्ग कर दिया है, क्योंकि बाबा साहेब ने भारत को इसका संविधान दिया।’

छात्र संघ ने सावरकर के नाम काे लेकर आपत्ति जताई
जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आइशी घोष ने वाॅट्सएप मैसेज में कहा, ‘यह जेएनयू की विरासत के लिए शर्म की बात है कि इस व्यक्ति (सावरकर) का नाम इस यूनिवर्सिटी में लिया गया है।’ उन्हाेंने कहा कि विश्वविद्यालय में सावरकर और उनके लोगों के लिए न पहले कोई जगह थी, न कभी होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सड़क के बोर्ड पर बदना गया नाम।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3d2nOOB

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: