Tuesday, March 17, 2020

कोरोना से बचाव के लिए मंदिरों में जागरण और कीर्तन बंद, डॉक्टरों ने कहा- महंत, पादरी और मौलवियों को भीड़ रोकनी चाहिए

नई दिल्ली (धर्मेंद्र डागर).आस्था के आगे भक्तों को कैसे रोक सकते हैं, हां मंदिरों की तरफ से कोरोना वायरस एक से दूसरे में न फैले, इसके लिए सावधानी बरती जा रही है। महंतों का कहना है कि अभी तक किसी भी मंदिर के पास सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन नहीं आई है। ऐसी स्थिति में कोरोना वायरस से बचाव के लिए मंदिर खुद अपनी और से एहतियात बरत रहे हैं। कालकाजी मंदिर के महंत सुरेंद्र नाथ का कहना है कि 25 मार्च से नवरात्रि शुरू हो रही हैं। कालकाजी मंदिर सिद्ध पीठ है। आस्था के आगे भक्तों को मंदिर में आने से रोकना मुश्किल है। डॉक्टरों का कहना है कि महामारी फैल चुकी है। कोरोना वायरस नया है, यह छूत की बीमारी की तरह फैल रहा है। ऐसी स्थिति में मंहतों, पादरियों व मौलवियों को एक साथ होने वाली भीड़ को कम करना चाहिए।

नवरात्रि पर मंदिरों में मास्क व सेनिटाइजर की होगी व्यवस्था

कालकाजी मंदिर के महंत सुरेंद्र नाथ का कहना है कि नवरात्रि को लेकर एक बैठक की गई है। इसमें निर्णय लिया गया कि नवरात्रों से पहले शनिवार को पूरे मंदिर परिसर को सेनिटाइज किया जाएगा और लोगों को मास्क वितरित किए जाएंगे। महंत ने बताया कि मंदिर में होने वाले कीर्तन व जागरण को बंद कर दिया है। वहीं कनाट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर के महंत राजकुमार ने बताया कि हर दिन देर शाम को पूरे मंदिर परिसर को सेनिटाइज किया जाता है। मंदिर की ग्रिलों को हर आधा घंटे में साफ किया जा रहा है। मंदिर में पूजा-पाठ बंद कर दिया गया है। 15 से 20 लोगों से अधिक जमा नहीं होने दिया जा रहा है। वहीं झंडेवालान मंदिर के ट्रस्टी दौलत राम गुप्ता का कहना है कि नवरात्रि में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर ने पूरी प्लानिंग की हुई है। जागरण व कीर्तन बंद कर दिया गया है।

किसी की धार्मिक भावना आहत न हो : डॉ. बंसल
आईएमए के पूर्व सदस्य डॉ. अनिल बंसल का कहना है कि कोरोना नया वायरस है, छूत की बीमारी तरह फैल रहा है। इस कारण दवाइयां काम नहीं कर रही हैं। महामारी फैल चुकी है, इसके अभी और फैलने की संभावना है। ऐसे में किसी की धार्मिक भावना को आहत न पहुंचे, इसके लिए मंहतों, मौलवियों व पादरियों को भीड़ नियंत्रित करनी चाहिए। डॉक्टर का कहना है इस वायरस का पता 5 से 6 दिन के बाद पता चलता है कि वह कोरोना से पीड़ित है। कोरोना वायरस से बचाव में ही बचाव है।

कश्मीरी गेट स्थित हनुमान मंदिर परिसर को सेनिटाइज किया, उत्तरी निगम ने चलाया जागरूकता अभियान

कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए सरकार के साथ सभी एजेंसियां सक्रिय हो गई है। मंगलवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम की तरफ से कश्मीरी गेट स्थित हनुमान मंदिर परिसर को सक्रमण रोधी दवा सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर सेनिटाइज किया गया। इसके अलावा अलग-अलग इलाकों में लोगों को कोरोना की रोकथाम के लिए जागरूक किया गया। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर अवतार सिंह ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों के साथ मंदिर परिसर को भी सेनिटाइज करने की कार्रवाई शुरू की गई है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है।


यह बरतें सावधानी: इसमें लोगों को बताया जा रहा है कि कोरोना से बचाव के लिए अपने हाथ साबुन और पानी या अल्कोहल युक्त हैंड रब से साफ करें, खांसते या छींकते वक्त अपनी नाक और मुंह को टिश्यू या मुड़ी हुई कोहनी से ढकें, जिन्हें सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हों, वे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नवरात्रि को लेकर मदिर के महंतों एक बैठक की गई।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QoHd2s

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: