Thursday, March 12, 2020

सुन्नी और सिया वक्फ बोर्ड की पिछले 5 साल की ऑडिट रिपोर्ट गायब, मंत्री बोले- जरुरत पड़ी तो एसआईटी से जांच कराई जाएगी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित बापू भवन में कड़ी सुरक्षा के बीच चोरी हो गई है। बापू भवन यूपी सचिवालय का ही हिस्सा है। अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ दफ्तर में हुई है। चोरों ने शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड की विशेष ऑडिट संबंधी फाइल पार कर दी है। इस संबंध में अनुभाग अधिकारी ने हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं वक्फ मंत्री मोहसिन रजा ने कहा है किवक्फ बोर्डों में धांधली बहुत चरम पर थी और इसीलिए हमने ऑडिट की सिफारिश की थी ताकि सीबीआई जांच प्रभावी तरीके से हो सके।

जानकारी के अनुसार वक़्फ़ बोर्ड के पिछले 5 साल के विशेष ऑडिट संबंधी फाइल चोरी हुई हैं। योगी सरकार ने शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड में घपले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। अभी तक सीबीआई की तरफ से जांच शुरू नहीं की गई है. सीबीआई जांच शुरू होने से पहले महत्वपूर्ण फाइलें गायब होने पर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड में जमीनों की धांधली और बेईमानी की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं। भाजपा सरकार बनने के फौरन बाद मौजूदा अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा की सिफारिशों के बाद दोनों ही वक्फ बोर्डों में धांधली की जांच के लिए सीबीआई से सिफारिश की गई थी। इस मामले में कई चरणों की जांच हो भी गई थी लेकिन इस मामले में एक नया मोड़ तब आया, जब विभाग से गोपनीय फाइलें चोरी हो गईं।

जरूरत पड़ी तो कराएंगे एसआईटी जांच
उन्होंने कहा कि फौरी तौर पर एक एफआईआर हजरतगंज थाने में करा दी गई है लेकिन इस मामले की जांच विभागीय भी कराई जाएगी और अगर जरूरत पड़ी तो एसआईटी की जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड में धांधली की शिकायतों के बाद भी हमने सीबीआई की जांच के लिए केंद्र सरकार को लिखा था लेकिन इसकी जरूरत अब ज्यादा महसूस होती है। इसलिए जल्द से जल्द सीबीआई जांच होनी चाहिए थी।

इस मामले में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा के मुताबिक, वक्फ बोर्डों में धांधली बहुत चरम पर थी और इसीलिए हमने ऑडिट की सिफारिश की थी ताकि सीबीआई जांच प्रभावी हो सके। लेकिन पिछले 5 सालों की ऑडिट रिपोर्ट का गायब हो जाना इस बात को बताता है कि कहीं ना कहीं संलिप्तता बहुत बड़े पैमाने पर थी। लिहाजा इन फाइलों को गायब किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उप्र के वक्फ मामलों के मंत्री मोहसिन रजा


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W4ZHIV

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: