
वाराणासी. कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने मंडियों में फुटकर सामानों के ग्राहकों के आने पर रोक लगा दी है। यहां से थोक व्यापारी सामान खरीदेंगे, ताकि मंडियों में आने वाले लोगों की संख्या बहुत कम रहे। वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि थोक सब्जी मंडियों, अनाज मंडियों और स्टीयो में व्यक्तिगत ग्राहक का प्रवेश नहीं हो सकेगा। वहीं रोक के बावजूद दूसरी ओर राजा तालाब सब्जी मंडी में स्थानीय लोगों की अच्छी खांसी भीड़ देखने को मिली।
थोक मंडियों से केवल रिटेल दुकानदार व ठेले वाले सामान खरीदने के लिए जा सकेंगे। आमजन अपना आवश्यक सामान मोहल्लों की दुकान या गली में घूमते रिटेल वाहन, ठेलो, ऑन ऑर्डर से खरीदें। यह व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग के पालन हेतु की गई है। आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है। शहर में भोजूबीर, लालपुर, पहाड़िया, चंदुवा सट्टटी, पंचक्रोशी आशापुर, विशेश्वरगंज, सुंदरपुर, लहरतारा, रामनगर चौक की थोक मंडियां हैं। इनमें फुटकर खरीदार नहीं जा सकेंगे। पुलिस बल रहेगा। केवल रिटेल व ठेले वाले दुकानदार जा सकेंगे। वह भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सामान खरीद सकेंगे।
कोरोना से लड़ने में सहायक है नीबू- डॉक्टर
इन दिनों बाजारों मण्डियों से सबसे महंगा नींबू हो गया है। चंदुआ सट्टी में नींबू 4 रुपये का बिक रहा है। वहीं ठेले वाले मोहल्लों कालोनियों गलियों में 8 से 10 रुपये का बेच रहे हैं। मंडी विक्रेता बता रहे हैं कि नींबू में विटामिन सी और रोग प्रति रोधक क्षमता को बढ़ाता है, इसलिए खूब बिक रहा है।
ठेला व्यापारी मनोज कुशवाहा ने बताया कि 5 से 6 रुपये का हम खरीद रहे हैं, इसलिए 8 रुपए,से 10 रुपए मेंबेच रहे हैं। लोग भी एक दो नहीं 8 से 10 इकठ्ठे खरीद रहे हैं। ठेले वाले सोहन ने बताया कि कालोनियों में ज्यादे खपत है।अपार्टमेंट्स में 9 से 10 रुपए के भाव से लोग खरीद ले रहे है।
डॉ एसके सिंह ने बताया कि नींबू पीने से एम्यून सिस्टम ठीक रहता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता ग्रोथ करता है। कुछ रिसर्च में आया है कि कोरोना से लड़ने में विटामिन सी कारगर है। इसलिए नींबू ज्यादे बिक रहा होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2vTKG1S
0 comments: