Thursday, March 12, 2020

पॉजिटिव मरीज से मां तक पहुंचा संक्रमण, छठे मरीज की हुई पुष्टि, जापान, इटली और जिनेवा से लौटकर आया था बेटा

नई दिल्ली.दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 6 हो गई है। इनमें दो महिलाएं हैं। छठा मरीज 69 साल की महिला है जोकि जनकपुरी इलाके की निवासी है। यह महिला उस 46 साल के कोरोना पॉजिटिव मरीज की मां है, जो हाल ही में जापान, इटली और जिनेवा की यात्रा से लौटा था। जनकपुरी निवासी पुरुष के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की टीम पुरुष के संपर्क में आए कई लोगों का ब्लड सैंपल जांच के लिए लिया था और जांच के लिए एम्स भेजा था। गुरुवार को एम्स से जांच की रिपोर्ट आई। इसमें 69 वर्षीय महिला, जोकि पहले से पॉजिटिव मरीज की मां है भी पॉजिटिव आई है।

नोडल सेंटर बनाया गया

महिला को सरकार ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जनकपुरी इलाके से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद 4 हो गई है। इसके अलावा एक उत्तम नगर और दूसरा मयूर विहार इलाके से है। कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दिल्ली में सफदरजंग और आरएमएल को नोडल सेंटर बनाया गया है। इन दोनों अस्पतालों में कोरोना पॉजिटिव और संदिग्ध भर्ती हैं। आरएमएल में तीन और सफदरजंग अस्पताल में 14 कोरोना पॉजीटिव मरीज भर्ती हैं। आरएमएल अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक मरीजों में एक गाजियाबाद और दो दिल्ली के हैं।

इस तरह बढ़ते गए मरीज

सफदरजंग अस्पताल प्रबंधन के अनुसार दिल्ली के पहले कोरोना पॉजीटिव के संपर्क में आए आगरा के छह मरीज और जयपुर में इटली के नागरिकों के साथ संक्रमित हुआ ड्राइवर सहित 14 मरीज भर्ती हैं। इसमें दिल्ली के उत्तम नगर और मयूर विहार के अलावा जनकपुरी निवासी पेटीएम कर्मचारी और उसकी पत्नी भी शामिल हैं। 14 में से 10 मरीज बाहरी राज्य के निवासी हैं।

कोरोना का खौफ, लेकिन हेल्पलाइन से हेल्प कम

कोरोना का खौफ बना हुआ है। बड़ी तादाद में लोग स्क्रिनिंग कराने भी पहुंच रहे हैं। मगर दिल्ली सरकार की ओर से जारी की गई हेल्पलाइन के जरिए हेल्प लेने में लोगों की रुचि बहुत कम देखने में आ रही है। दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक 11 मार्च तक सिर्फ 38 फोन हेल्पलाइन पर आए, जिनका जवाब दिया गया। इसके अलावा कैट्स एंबुलेंस के पास भी 21 कॉल आईं। 011-2230714, -2230001, 22300036 हेल्पलाइन के जरिए लोगों को कोरोना के संबंध में जानकारी और कहां जांच हो सकती है इसके बारे में जानकारी दी जाती है।

सुविधा बढ़ाने की मांग की

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर जरूरी कदम उठाने को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखा है। उन्होंने अस्पतालों में जांच की सुविधा बढ़ाने और निजी अस्पतालों को भी जांच करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है। जैन ने कहा कि कोरोना को लेकर अभी तक उठाए गए कदम पर्याप्त हैं, लेकिन हमें और भी तैयारी करने की जरूरत है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना वायरस से बचाव के लिए बसों को सेनिटाइज करते कर्मचारी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cV3wGE

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: