लखनऊ. कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए संपूर्ण भारत में डाउन का आज सातवां दिन है। ज्यादातर लोग अपने-अपने घरों में कैद होकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। लेकिन सोमवार को दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हुई तब्लीगी जमात ने अचानक देशभर के लिए नई मुश्किल खड़ी कर दी है। जमात में शामिल तेलंगाना के छह लोगों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। 17 जिलों के पुलिस अधीक्षकों से कहा गया है कि, जमात में शामिल लोगों की पहचान कर उनकी मेडिकल जांच कराई जाए। संभावना जताई गई है कि, जमात में राज्य के 157 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे।
इन जिलों से मांगी गई रिपोर्ट
पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी की ओर से जारी पत्र के अनुसार, लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, हापुड़, बिजनौर, बागपत, वाराणसी, भदोही, मथुरा, आगरा, सीतापुर, बाराबंकी, प्रयागराज, बहराइच, गोंडा और बलरामपुर के लोग शामिल होने गए थे। जमात में शामिल लोगों की लिस्ट इन जिले के पुलिस अधीक्षकों को भेजी गई है। डीजीपी ने सभी एसपी ने मंगलवार दोपहर 3 बजे तक रिपोर्ट तलब की है।
लखनऊ: गैर राज्यों से आए लोगों को क्वारैंटाइन किया गया
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने बाहर से आए लोगों को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, हज हाउस व अवध शिल्प ग्राम में क्वारैंटाइन किया है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने तीनों जगहों पर 24 घंटे स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात की है। राजधानी में कोरोना से संक्रमित पहली महिला बीमारी से उबर चुकी है। लेकिन सोमवार को उसकी 73 वर्षीय सास में संक्रमण की पुष्टि हुई। अब यहां 9 मरीज हो चुके हैं।
आज सीएम तीन जिलों का करेंगे निरीक्षण
नोएडा में संक्रमण की स्थिति से नाराज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिक प्रभावित जनपद गौतमबुद्धनगर के अलावा मेरठ व गाजियाबाद के लिए अलग कमेटी बनाकर काम करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया है। इन जिलों के डीएम से क्वारैंटाइन में रह रहे लोगों की सूची मांगी गई है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि, मंगलवार सीएम योगी गाजियाबाद, मेरठ व आगरा का निरीक्षण करेंगे।
कानपुर: सीमा सील हुई तो फंसे हजारों वाहन
दूसरे राज्यों से पलायन कर आने वालों पर नकेल कसने के लिए शहर की सीमाओं को सील कर दिया है। जिसकी वजह से हजारों वाहन हाइवे पर फंसे हुए हैं। इसमें कुछ जरूरी खाद्य सामग्री लेकर जा रहे वाहन फंस गए हैं। कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर जनपद फतेहपुर सीमा पर यात्रियों ने जमकर हमांगा भी किया। हंगामे की सूचना पर पहुंचे डीएम और एसएसपी ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। इसके साथ ही फतेहपुर डीएम और एसपी से बात कर यात्रियों की बसों को रवाना कराया और जरूरी खाद्य सामाग्री वाले वाहनों को पास कराया।
झांसी:सीमा सील पर बेअसर लॉकडाउन
लॉकडाउन के बीच पलायन बढ़ने के कारण प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया गया है। बावजूद इसके झांसी में तमाम लोग भी रोड पर चलते नजर आ रहे हैं। सोमवार को दिन भर में करीब एक लाख लोग शहर से गुजरे हैं।
आगरा: एक मरीज ठीक हुई, पत्नी का एप्रिन पहनकर घूमने वाला गिरफ्तार
कोरोना बीमारी को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन को कुछ लोगों ने मजाक बना लिया है। ताजनगरी आगरा में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति अपनी नर्स पत्नी का एप्रिन पहनकर घर से बाहर टहलने लगा। वह खुद को डॉक्टर बता रहा था। पुलिस ने पति-पत्नी दोनों पर केस दर्ज किया है। वहीं, कोरोना संक्रमित रेलवे अधिकारी की बेटी इलाज के बाद घर लौट आईै। आगरा में अब तक कोरोना के 11 केस मिल चुके हैं। इनमें से आठ मरीज ठीक हो चुके हैं।
गोरखपुर: थर्मल स्कैनिंग के बाद लोग हुए रवाना
गैर राज्यों से पलायन कर रोज कमाने खाने वाले लोग पैदल ही अपना सफर तय कर रहे हैं। सोमवार रात मजदूरों का एक जत्था गोरखपुर पहुंचा। नौसड़ चौराहे पर एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल व सीओ कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह ने सभी की थर्मल स्कैनिंग कराई और बस की व्यवस्था कर उन्हें रवाना किया। एसडीएम ने कहा- जो लोग बाहर से आ रहे हैं, उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारैंटाइन किया जा रहा है।
मेरठ:लगातार बढ़ रही रोगियों की संख्या
जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को छह और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। अब तक यहां 19 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि इनमें से चार मरीज महाराष्ट्र के अमरावती से लौटे खुर्जा निवासी कोरोना पॉजिटिव के रिश्तेदार हैं। जबकि जिन दो मरीज शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र के हैं। ये दोनों मरीज विदेश से आए थे। विदेश से आने के बाद स्वास्थ्य विभाग इनकी निगरानी कर रहा था। जो पॉजिटिव आए हैं उनका मेडिकल अस्पताल और सुभारती अस्पताल में बनाए गए कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
यहां अब तक मिले 96 संक्रमित
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 96 मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा संक्रमण नोएडा में है। यहां अब 38 लोग बीमार हैं। इसके बाद मेरठ में 19, आगरा में 11, लखनऊ के 9, गाजियाबाद के 7, वाराणसी व पीलीभीत में 2-2, लखीमपुर खीरी, कानपुर नगर, मुरादाबाद, शामली, बागपत, बरेली, जौनपुर व बुलंदशहर में एक-एक मरीज में कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UteAU4
0 comments: