Tuesday, March 17, 2020

राजघाट, कुतुब मीनार और लाल किला समेत सभी ऐतिहासिक इमारतें 31 मार्च तक बंद; राजधानी में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला, 74 मरीज भर्ती

नई दिल्ली.कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते राजधानी में कई ऐतिहासिक स्मारकों को बंद कर दिया है। इसमें राजघाट, लाल किला, कुतुब मीनार शामिल हैं। सरकार ने कहा है कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए। महात्मा गांधी का स्मृति स्थल राजघाट मंगलवार से अगले ऑर्डर तक के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा दिल्ली वाले अक्षरधाम मंदिर में भी पूजा और आयोजन टाले गए हैं।

दिल्ली में इसमें हुमायूं का मकबरा, कुतुब मीनार, लाल किला, सफदरजंग किला, पुराना किला, जंतर मंतर, तुगलकाबाद फोर्ट, कोटला फिरोज शाह, खान ए खाना, सुल्तान गढ़ी, पुराना किला म्यूजियम, पुराना किला झील, हौज खास शामिल हैं। ये सब फिलहाल बंद कर दिए हैं।मंगलवार को महापौर सुनीता कांगड़ा और स्थायी समिति के अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने अधिकारियों के साथ कोरोना के संक्रमण को रोकने की तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की। गुप्ता ने कहा कि सिविक सेंटर मुख्यालय में लगभग 2000 बाहरी लोग रोजाना आता है। इसलिए साफ-सफाई और सेनिटाइज़ेशन की अत्यंत आवश्यकता है।

दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे कहीं पर एक जगह चार पांच की संख्या में नहीं मौजूद रहे। अगर कोई काम नहीं हो तो बेवजह घर से बाहर निकलने से बचें। कहीं पर भी धरना, रैली का हिस्सा नहीं बने। 31 मार्च तक पुलिस ने इस तरह के सभी कार्यक्रम पर रोक लगा दी है, जहां पर भीड़ जुटने की संभावना हो। पुलिस ने साफ कर दिया है निर्धारित तारीख तक भीड़ जुटने वाले किसी भी कार्यक्रम के लिए नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट या परमिशन पुलिस की ओर से नहीं दी जाएगी। पब्लिक इंटरटेनमेंट गतिविधियों के लिए कोई लाइसेंस या इजाजत नहीं दी जाएगी।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हो सकेगी पेशी

कोराेना व राजधानी में कोरोना वायरस को देखते हुए कोर्ट से अनुपस्थित रहने वाले आरोपियों के विरुद्ध वांरट जारी करने जैसी कार्रवाई नहीं होगी। इसके साथ ही सभी अदालतों में कैदियों की होने वाली पेशी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी। नॉर्थ-ईस्ट डिस्ट्रिक के लीगल सर्विसेस ऑथॉरटी के सेक्रेटरी हरजीत सिंह जसपाल ने बताया कि मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय मीटिंग हुई। इसके साथ सभी कैदियों की सुनवाई कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगी।

आरएमएल अस्पताल में 20 और लोकनायक में 9 संदिग्ध मरीज भर्ती

दिल्ली में 8 पॉजिटिव मरीज में से पांच सफदरजंग अस्पताल में भर्ती। मंगलवार को एक नया मरीज पॉजिटीव मिला है। अब दिल्ली के पांच कोरोना पाॅजिटिव मरीज भर्ती है। दो को ठीक होने के बाद छुट्‌टी दे दी गई और एक 68 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो चुकी है। सफदरजंग अस्पताल में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज 13, संदिग्ध मरीजों की संख्या 29 और 3 संदिग्ध की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इनको जल्द घर भेजा जा सकता है। वहीं, आरएमएल में 20 और लोकनायक में 9 संदिग्ध मरीज भर्ती है। यह दो मामले आए सामने: दिल्ली के छाबला स्थित आईटीबीपी सेंटर में इटली से आए यात्रियों में से दो लोग पॉजीटिव मिले हैं। गुड़गांव में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 4 हुई, कंपनियों को 31 मार्च तक कर्मियों से घर से काम कराने के लिए आदेश दिए।

डीडीए के सामुदायिक भवनों की बुकिंग में कमी, मॉर्निंग वाक करने वाले कम हुए

कोराेना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते लोगों में खौफ बढ़ता जा रहा है। इसका असर शादी समारोह से लेकर अन्य कार्यक्रमों पर भी पढ़ रहा है। खास बात तो यह है कि पार्कों में भी मॉर्निंग वाॅक और घूमने-फिरने आने वाले लोगों की संख्या भी घट रही है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) और नगर निगम की तरफ से जानकारी दी गई है। डीडीए के 400 से ज्यादा ग्राउंड और सामुदायिक भवन हैं। यहां शादी, धार्मिक और अन्य छोटे मोटे आयोजनों के लिए बुकिंग की जाती है। इनकी बुकिंग में पिछले कुछ दिनों से कमी आ रही है। वहीं, कुछ कार्यक्रम टालने के चलते बुकिंग रद्द करने की भी रिक्वेस्ट आई है। वहीं, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के करोल बाग के अजमल खां पार्क, कश्मीरी गेट के पास स्थित कुदेशिया पार्क, पुरानी सब्जीमंडी घंटा घर के पास स्थित रोशनआरा पार्क में सुबह मॉर्निंग वॉक करने और घूमने फिरने आने वाले लोगों की संख्या घट गई है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के प्रवक्ता योगेन्द्र मान ने बताया कि पार्कों को बंद करने को अभी निर्णय नहीं लिया है। वहीं, डीडीए के वीसी तरुण कपूर ने बताया कि डीडीए के सामुदायिक भवन व शादी कार्यक्रम की बुकिंग में कमी आ गई है। वहीं, कुछ लोगों ने तय कार्यक्रम की बुकिंग भी रद्द करने के लिए आवेदन दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लाल किला।
राजघाट।
लोटस टेम्पल।
सफदरजंग टॉम्ब।
इंडिया गेट।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/394YjZS

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: