Wednesday, November 11, 2020

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में चौथे चरण की मेरिट सूची एक दिन की देरी से हुई जारी

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में चौथे चरण के तहत मेरिट सूची जारी हुई। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के एडमिशन शेड्यूल के अनुसार गत मंगलवार शाम पांच बजे तक मेरिट सूची जारी होनी थी, लेकिन समय पर सूची जारी नहीं हो पाई। ऐसे में छात्र काफी परेशान रहे।

छात्र संस्थान के हेल्पडेस्क पर फोन कर मेरिट सूची को लेकर जानकारी लेते रहे, देर रात को सूची जारी होने के बाद बुधवार से एडमिशन शुरू हुए। महरौली रोड स्थित राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्य सरला अरोड़ा ने बताया कि सूची में शामिल छात्रों के मूल दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य ऑनलाइन गुरुवार शाम पांच बजे तक किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35kAa2w

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: