Friday, October 30, 2020

आप विधायक अमानतुल्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज, सरकारी काम में अड़ंगा डालाने पर एनआईए की शिकायत पर कार्रवाई

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की शिकायत के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। एनआईए का आराेप है कि जामिया इलाके में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान के दफ्तर पर छापेमारी के दौरान विधायक अमानतुल्ला खान ने सरकारी काम में अड़ंगा डाला।

एनआईए की टीम ने गुरुवार की सुबह जफरुल इस्लाम खान के ठिकानों पर छापेमारी की थी। जफरुल इस्लाम के एनजीओ और ट्रस्ट से जुड़े सभी ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया था। बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जफरुल इस्लाम खान के खिलाफ कोरोना लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर की गई एक टिप्पणी को लेकर देशद्रोह के तहत मामला दर्ज किया था। फिलहाल उन्हें इस मामले में हाईकोर्ट से राहत मिली हुई है। उनकी इस टिप्पणी को लेकर जब विवाद बढ़ा तो जफरुल इस्लाम ने माफी भी मांग ली थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
FIR lodged against AAP MLA Amanatullah, action on NIA complaint for obstructing government work


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3e9C7Sq

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: