कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिला में कोरोना मरीजों की संख्या 29500 तक पहुंच गई। शुक्रवार को 398 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग ने 306 मरीज स्वस्थ होने की पुष्टि और 3 मरीजों की मृत्यु बताई। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 210 हो गई है। सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 29,500 हो गई है और 25,898 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
गुड़गांव में 3392 मरीजों का इलाज चल रहा है और 3190 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। शुक्रवार को 3040 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए। जिनकी जांच रिपोर्ट शनिवार को आएगी। गुड़गांव में अभी तक 351324 लोगों की जांच की जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच के लिए नए फीस रेट तय किए हैं।
अब लोगों को कोरोना जांच के लिए कम पैसे देने होंगे। सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने बताया कि कोरोना की आरटीपीसीआर जांच के लिए अभी तक 1200 रुपए फीस लगती थी और अब मरीज को कोरोना जांच के लिए 900 रुपये फीस देनी होगी।
इसी तरह रैपिड एंटीजन टेस्ट किट जांच के लिए 650 रुपये फीस लगती थी। यह जांच अब 500 रुपये में होगी। डा. यादव ने कहा कि सभी प्राइवेट लैब को आदेश भेज दिए गए हैं जो कोरोना जांच कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग मरीजों की मुफ्त जांच कर रहा है लेकिन उन लोगों से फीस लेकर जांच की जाती है जिन्हें किसी कंपनी व कालेज या कार्यालय में कोरोना जांच रिपोर्ट सर्टिफिकेट दे रहा है। अगर किसी ने दूसरे प्रदेश में जाना है तो जांच के लिए फीस देनी होती है।
आज इन स्थानों पर करा सकते हैं कोरोना टेस्ट
शनिवार को आउट साइड ट्यूलिप पर्पल सोसायटी सेक्टर 68, नगर परिषद कार्यालय सोहना, शंकर की ढ़ाणी गांव चौमा, गांव जाटौली, गांव भोंडसी, सेक्टर 103 इंडिया बुल सोसायटी, गांव गुड़गांव, कमलेश की आंगनबाडी ओमनगर, गांव मोहम्मदपुर, गांव सिरहौल, डेरेवाल भवन प्रताप नगर,हंस इंक्लेव, सूरत नगर फेज 2 व न्यू पालम विहार फेज 3 में कैम्प लगाया जाएगा।
जांच शिविर में मिले 4 मरीज| शुक्रवार को कोरोना जांच शिविर में 83 लोगों की जांच की गई थी जिसमें 4 कोरोना संक्रमित मिले। डिप्टी सिविल सर्जन डाक्टर एमपी सिंह ने कहा कि सभी लोगों की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से की गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35MNYC0
0 comments: