Friday, October 30, 2020

कमलनाथ से छीना स्टार प्रचारक का दर्जा, आचार संहिता की अनदेखी का आरोप

चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटाें पर उपचुनाव के लिए प्रचार सभाओं में बार-बार चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का “स्टार प्रचारक’ का दर्जा खत्म कर दिया है। आयाेग ने शुक्रवार काे जारी आदेश में कहा, “आदर्श आचार संहिता के बार-बार उल्लंघन और उसके लिए जारी की गई सलाह की अनदेखी करने के लिए आयोग ने कमलनाथ का स्टार प्रचारक का दर्जा खत्म करने का निर्णय लिया है।’

कांग्रेस ने इस आदेश काे अदालत में चुनाैती देने की बात कही है।आयाेग के अनुसार अब अगर कमलनाथ काेर्ई प्रचार करते हैं, ताे उसका खर्च प्रत्याशी द्वारा वहन किया जाएगा। स्टार प्रचारक का खर्च पार्टी के खाते में शामिल किया जाता है। उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान हाेंगे और इसे लेकर चुनाव प्रचार जोरशोर से चल रहा है। कमलनाथ पर भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी काे आइटम कहने का आराेप लगा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Star preacher status snatched from Kamal Nath, accused of ignoring code of conduct


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kELmMK

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: