जिले में हवा जहरीली हो गई है। सुबह से लेकर शाम तक शहर के अलग-अलग प्रदूषण मापक यंत्रों पर 350 से अधिक एयर क्वालिटी दर्ज की गई। शुक्रवार को जहां सेक्टर-51 में एयर क्वालिटी 424 रही, अधिकतम 500 तक पहुंची। इसी तरह पीएम 10 भी अधिकतम 500 रहा। जबकि ग्वालपहाड़ी में एयर क्वालिटी अधिकतम 403 व 347 दर्ज। वहीं विकास सदन में एयर क्वालिटी इंडेक्स 373 दर्ज।
इस सीजन में पहली बार पुराने गुड़गांव में 350 से अधिक रही एयर क्वालिटी। इसी तरह मानेसर में भी एयर क्वालिटी 339 दर्ज की गई जबकि अधिकतम एक्यूआई रही।शुक्रवार को भी गुरुवार की तरह शहर में स्मॉग छाया रहा। वहीं एयर क्वालिटी गंभीर स्थिति में रही। ज्ञात हो कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’’ माना जाता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TFV85m
0 comments: