
सुप्रीम कोर्ट के दिल्ली में रेलवे लाइन के किनारे बसीं 48 हजार झुग्गियों को हटाए जाने के आदेश के बाद राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। आम आदमी पार्टी लगातार इस मुद्दे पर आक्रामक है और भाजपा पर आरोप लगा रही है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने शुक्रवार को फिर इस मुद्दे पर प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने केंद्र की भाजपा सरकार को पत्र लिख कर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले हर व्यक्ति को पक्का मकान देने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि हर किसी को बिना मकान दिए उसके आशियाने को उजाड़ना गैरकानूनी और असंवैधानिक है।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ऐसा होने नहीं देगी। केजरीवाल सरकार ने पत्र में 45857 पक्के मकानों की सूची संलग्न करते हुए कहा है कि भाजपा की केंद्र सरकार सबको पक्का मकान नहीं दे सकती तो हम मकान देंगे। चड्ढा ने कहा कि भाजपा की रेलवे ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर झुग्गियां तोड़ने में अरविंद केजरीवाल सरकार को सबसे बड़ा रोड़ा बताया है, हम उस हलफनामे को अपनी शान और पूंजी समझते हैं। जब तक दिल्ली में केजरीवाल की सरकार है, तब तक किसी का भी आशियाना उजड़ने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि रेलवे की तरफ से कोर्ट मे दाखिल एक एक्शन रिपोर्ट में उत्तरी नगर निगम ने दावा किया है कि वो सफाई करते हैं, लेकिन झुग्गियों में रहने वालों की वजह से गंदगी फैलती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35t43OF
0 comments: