Wednesday, September 30, 2020

सितंबर महीने में रिकॉर्ड 92554 लोगों की सैंपलिंग हुई, 8782 केस मिले, 325 मरीजों को दिया प्लाज्मा

सितंबर महीने में गुड़गांव में 8782 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं, जबकि इस महीने में रिकॉर्ड 92554 लोगों की सैंपलिंग व टेस्टिंग की गई है। 42 फीसदी से अधिक पॉजिटिव केस सामने आए हैं, वहीं कुल टेस्टिंग व सैंपलिंग से गुड़गांव में पॉजिटिविटी रेट भी 9 फीसदी से अधिक रहा है। मौत के मामलों में कमी आई और मृत्यु दर 0.5 फीसदी से भी कम रहा है। जिला में सितंबर महीने में कोरोना के संदिग्ध पेशेंट की सैंपलिंग व टेस्टिंग बढ़ाई गई।

पहले दस दिन में ही 25573 लोगों की सैंपलिंग व टेस्टिंग की गई, जिनमें से 2378 पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं 11 सितंबर से 20 सितंबर तक 35924 लोगों की सैंपलिंग की गई, जिनमें से 3533 पॉजिटिव केस मिले। जबकि 21 सितंबर से 30 सितंबर तक कुल 2589 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं औसत की बात करें तो पूरे महीने में रोजाना औसतन 300 पॉजिटिव केस मिले हैं। सितंबर से पहले सबसे अधिक पॉजिटिव केस जून महीने में मिले थे। जून में कुल 4573 केस मिले थे, जबकि सितंबर महीने में 8782 पॉजिटिव केस मिलने के साथ ही नया रिकॉर्ड बन गया। हालांकि मौत के मामले में सितंबर महीने में मरीजों के मिलने के बावजूद मौत के मामले कम रहे।

बुधवार को 2 की मौत
जिले में बुधवार को 282 नए मरीजों की पहचान हुई। वहीं 2 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 173 हो गया। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या अब 20699 हो गई है।

मेवात में कोरोना के 15 केस मिले, 5 मरीज ठीक हुए

बुधवार को कोरोना के 15 नए मामले सामने आए। वही 5 मरीज ठीक हुए। नए मामले में तावडू में 6, खोरीकलां में एक, पुन्हाना में दो, हसनपुर तावडू एक, ढिढारा में एक, मोहलाका में एक, सुड़ाका में एक, उजीना में एक व घाटा शमशाबाद से एक केस सामने आया है। जिले में कोरोना के अब 74 एक्टिव मरीज हो गए हैं। जिले में अब तक कोरोना के 1117 मामले सामने आए हैं। जिनमें अब तक 1021 मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं 22 लोगों की मौत भी हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kV9SJc

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: