Wednesday, September 30, 2020

कैनविन फाउंडेशन ने 100 लोगों से कराया प्लाज्मा डोनेट, जिला प्रशासन ने डोनर्स को सम्मानित

चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी सामाजिक संस्था कैनविन फाउंडेशन ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए 100 लोगों का प्लाज्मा डोनेट कराकर रिकॉर्ड बनाया है। इसी कड़ी में बुधवार को रोटरी ब्लड एवं प्लाज्मा बैंक परिसर में जिला प्रशासन के साथ मिलकर कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर जिला उपायुक्त अमित खत्री, सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव, उप-सिविल सर्जन डा. अनुज गर्ग, रेडक्रॉस सोसायटी की चेयरपर्सन एवं गुरूजल प्रोजेक्ट की प्रोग्राम मैनेजर शुभि, कैनविन के संस्थापक डीपी गोयल, सह-संस्थापक नवीन गोयल मौजूद रहे।

जिला उपायुक्त खत्री ने कहा कि रक्त और कोरोना में यह कहा जा सकता है कि रक्त शायद जान बचा सकता हो, लेकिन प्लाज्मा कोरोना संक्रमित की जान बचाता है। यहां प्लाज्मा बैंक बनने के बाद कैनविन, लायंस, रोटरी क्लब समेत अनेक संस्थाओं ने इसमें जान डाली और प्लाज्मा डोनेट कराए हैं। फलस्वरूप, गुड़गांव न केवल हरियाणा में बल्कि अन्य प्रदेशों में भी अग्रणी है।

यही कारण है कि गुड़गांव ने दूसरे राज्यों के मरीजों को भी प्लाज्मा दिया है। कार्यक्रम में पहला प्लाज्मा डोनर कृष्ण मुरारी समेत कई डोनर्स को सम्मानित किया गया। सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि कोरोना से ठीक होने के बाद सबसे पहले और अधिक काम गुड़गांव ने ही किए हैं। सबसे अधिक प्लाज्मा डोनेट यहीं पर हुए हैं। चार जिलों में प्लाज्मा बैंक खुले, जिसमें गुड़गांव में सबसे पहला प्लाज्मा डोनेट हुआ। सबसे अधिक डोनेशन भी यहीं पर हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यह संख्या बढ़ाने की जरूरत है। अबतक 325 मरीजों को प्लाज्मा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि गुड़गांव में अगर मरीज बढ़ते भी हैं तो बेडों की संख्या पर्याप्त है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गुड़गांव. जिले के पहला प्लाज्मा डोनर्स को सम्मानित करते डीसी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33gHqLL

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: