
दिल्ली में कोरोना के नए मामले आने की संख्या में गिरावट आई है। सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2548 नए मामले आए और 32 लोगों की मौत हुई। 3672 मरीज ठीक हुए है। वहीं, दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौत का आकड़ा पांच हजार के पार पहुंच गया। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक 2 लाख 49 हजार 259 लोग संक्रमित हुए।
इनमें से 2 लाख 13 हजार 304 मरीज ठीक हुए। अब तक 5014 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। अभी दिल्ली में 30 हजार 941 एक्टिव केस है। इनमें से होम आइसोलेशन में 19 हजार 213 मरीज है। दिल्ली में एक दिन में 33 हजार 733 लोगों की जांच की गई। इनमें से 8828 लोगों की आरटीपीसीआर और 24905 लोगों की रैपिड एंटिजन टेस्ट से जांच की गई। अब तक दिल्ली में 25 लाख 78 हजार 740 लोगों की कोरोना सेंपल की जांच की जा चुकी है।
काेराेनाकाल में प्रभावित बच्चाें के लिए हेल्पलाइन
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयाेग ने काेराेना महामारी के दाैर में मानसिक, सामाजिक ताैर पर परेशान बच्चाें की मदद के लिए एक हेल्पलाइन जारी की है। 18001212830 के नंबर पर यह टेली काउंसिलिंग सेवा ऐसे बच्चाें काे मनाेवैज्ञाानिक और भावनात्मक स्तर पर मदद देगी। इसमें ऐसे बच्चाें की भी मदद की जाएगी जाे काेविड सेंटर में क्वारेंटाइन हैं या फिर आइसाेलेशन में रखे गए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cjZUOp
0 comments: