
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने राष्ट्रीयकृत बैंकों को 14 सौ करोड़ रुपए का चूना लगाने के आरोप में मशहूर कंपनी क्वालिटी लिमिटेड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 8 जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अनेक दस्तावेज मिलने का दावा किया गया है।
सीबीआई प्रवक्ता आर के गौड़ के मुताबिक बैंक ऑफ इंडिया ने सीबीआई को शिकायत दी थी कि दिल्ली स्थित एक निजी कंपनी क्वालिटी लिमिटेड ने अपने निदेशकों और अन्य लोगों के साथ मिलकर बैंकों के कंसोर्टियम को 1400 करोड़ रुपए से ज्यादा का चूना लगाया।
इन बैंकों में कैनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आंध्र बैंक, कारपोरेशन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, धनलक्ष्मी बैंक, सिंडिकेट बैंक आदि शामिल थे और इनका नेतृत्व बैंक ऑफ इंडिया कर रहा था। इस मामले में आरोप है कि उक्त निजी कंपनी ने जिस काम के लिए धन लिया था, वह पैसा फर्जी दस्तावेजों, रसीदों आदि के माध्यम से ऐसी जगह पर डायवर्ट कर दिया गया, जिसका लोन से कोई लेना-देना नहीं था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mJ9KOT
0 comments: