कोरोना के मामले पांच दिन के बाद 4 हजार के नीचे आए। सोमवार को दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3229 नए मामले आए और 26 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 3374 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक 2 लाख 21 हजार 533 लोग संक्रमित हुए है।
इनमें 1 लाख 88 हजार 122 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए है। अब तक दिल्ली में 4770 मरीजों की कोरोना के चलते मौत हुई है। अभी दिल्ली में 28 हजार 641 एक्टिव केस है। इनमें से 16, 568 मरीज होम आइसोलेशन में है। दिल्ली में एक दिन में 44 हजार 884 लोगों की कोरोना सैंपल की जांच की गई।
इनमें 9859 की आरटी-पीसीआर और 35 हजार 25 की रेपिड एंटिजन से जांच की गई। अब तक दिल्ली में 21 लाख 84 हजार 316 लोगों की कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है। दिल्ली में अभी 1517 एक्टिव कंटेंनमेंट जोन है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33w6rS3

0 comments: