विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) की तारीख एक बार फिर से बदल दी गई है। कोरोना महामारी से बदले हालात के कारण जून 2020 में होने वाली यह परीक्षा 16 सितंबर 2020 से होने वाली थी। लेकिन एक बार फिर से तारीख बदली जा चुकी है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस संबंध में एक नोटिस भी जारी किया है। एनटीए द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, अब यूजीसी नेट जून 2020 की परीक्षा 24 सितंबर 2020 से ली जाएगी। सब्जेक्ट वाइज पूरा शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.ntc.nic.in पर अपलोड कर दिया जाएगा।
नोटिस में एनटीए ने कहा है कि 16, 17, 22 और 23 सितंबर 2020 को इंडियन काउंसिल फॉर एग्रीकल्चर रिसर्च की एआईईईए, यूजी व पीजी और एआईसीई जेआरएफ व एसआरएफ परीक्षाएं होनी हैं। यूजीसी नेट के कई अभ्यर्थी इन परीक्षाओं में भी शामिल हैं। ऐसे में उन्हें परीक्षा छोड़नी ना पड़े।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33xyros

0 comments: