Friday, August 28, 2020

रेल पटरियों के आसपास दो दर्जन इलाकों को मच्छर मुक्त करेगी माॅसक्यूटो टर्मिनेटर ट्रेन

रेल की पटरियों के आसपास के करीब दो दर्जन इलाकों में मॉस्किटो टर्मिनेटर ट्रेन 35 दिनों तक छिड़काव करेगी। दवाई के छिड़काव से हजारों लोगों को डेंगू और चिकनगुनिया समेत कीट जनित रोगों से बचाया जा सकेगा। इससे न केवल लार्वा खत्म होगा बल्कि मच्छरों का सफाया भी होगा। इस विशाल पावर स्प्रेयर से दिल्ली और उसके आस-पास रेल पटरी के दोनों ओर 50-60 मीटर तक दवाई का छिड़काव किया जा सकेगा।

यह मॉस्किटो टर्मिनेटर ट्रेन शुक्रवार को दक्षिणी दिल्ली नगर निगम और उत्तर रेलवे के संयुक्त प्रयास से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 से रवाना किया। माॅसक्यूटो टर्मिनेटर ट्रेन की मदद से यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा। यह ट्रेन उत्तरी और पूर्वी निगम के इलाकों में भी जाएगी। दक्षिणी निगम ने उपलब्ध कराए ट्रक पर विशाल पावर स्प्रेयर को रेलवे के एक वेगन डीबीकेएम पर रखा गया है।

यह ट्रेन अलग-अलग तिथियों में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरु होकर हज़रत निज़ामुद्दीन, लाजपत नगर, सेवा नगर, लोदी काॅलोनी, सफदरजंग, पटेल नगर, किशन गंज, सदर बजार, सराय रोहिल्ला, बरार स्कवायर, इंद्रपूरी, मायापुरी, दयाबस्ती, दिल्ली कैंट, पालम, बेहटा हाजीपुर हाल्ट, नोली, दिल्ली शाहदरा से होते हुए वापस नई दिल्ली पहुंचेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b6FIPp

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: