Friday, August 28, 2020

निजी कॉलोनियों को निगम द्वारा टेकओवर करने पर दिया जोर

शुक्रवार को नगर निगम सदन की सामान्य बैठक सेक्टर-27 स्थित सामुदायिक केन्द्र में हुई। मेयर मधु आजाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदन के पटल पर 10 एजेंडे रखे गए।

इनमें मुख्य रूप से विभिन्न निजी कॉलोनियों को नगर निगम द्वारा टेकओवर करने बारे रखे गए एजेंडे पर बताया गया कि नगर निगम द्वारा सदन की पिछली बैठक में आरडी सिटी, मालिबु टाऊन, विपुल वल्र्ड, उप्पल साऊथएंड, रोजवुड सिटी और मैफील्ड गार्डन को टेकओवर करने का प्रस्ताव पास किया गया था।

इस विषय में टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग को पत्र भेजा हुआ है। पार्षदों ने इस सूची में सुशांत लोक-2 और 3 को भी शामिल करने का प्रस्ताव रखा। बैठक में निर्णय लिया गया कि इन सभी कॉलोनियों की सूची बनाकर संबंधित विभाग को भेजी जाएं। बैठक में सिविल लाईंस स्थित जिला परिषद की चार एकड़ भूमि पर गुरूग्राम क्लब का निर्माण करने बारे भी प्रस्ताव पास किया गया। इस क्लब का निर्माण नगर निगम करेगा तथा इससे प्राप्त होने वाली आमदनी दोनों विभागों में बराबर वितरित होगी।
इसके अलावा, गांव वजीराबाद में बनने वाले खेल स्टेडियम का नामकरण पूर्व मुख्यमंत्री राव बिरेन्द्र सिंह के नाम से करने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पास किया गया।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में डे्रनेज प्लान तैयार करने के लिए निगम पार्षदों एवं अधिकारियों की एक 10 सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें 5 निगम पार्षद तथा 5 अधिकारी शामिल होंगे। यह कमेटी गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा ड्रेनेज प्लान के लिए गठित की गई कमेटी के साथ मिलकर कार्य करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3juZbMZ

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: