एडवरटाइजिंग एजेंसीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया ( एएएआई) ने इस साल के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड का ऐलान कर दिया है। यह अवॉर्ड इस बार प्रेम एसोसिएट्स एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग के सीनियर पार्टनर कृष्ण प्रेमनारायण को दिया जाएगा। यह अवॉर्ड पाने वाले वे 28वीं शख्सियत हैं। कृष्ण नारायण ने 1988 में एएएआई के प्रेसिडेंट की कमान संभाली थी। उस वक्त वे 36 साल के थे और एसोसिएशन के सबसे युवा प्रेसिडेंट बने थे।
एसोसिएशन के स्टेटमेंट के मुताबिक , उन्हीं के प्रयास से एसोसिएशन को सूचना और प्रसारण मंत्रालय, दूरदर्शन और एआई ने अपने साथ मान्यता और क्रेडिट जैसे कई मुद्दों पर काम करने के लिए आमंत्रित किया था। उनकी अध्यक्षता में एसोसिएशन ने क्रिएटिव सेमिनार्स और वर्कशॉप्स का कॉन्सेप्ट इंट्रोड्यूस किया था। पहला फुल इवेंट ‘द क्रिएटिव फिशबाउलट मुंबई के होटल ताज में हुआ था, जिसमें सुभाष घोषाल, एलिक पदमसी, रवि गुप्ता जैसे विचारशील नेताओं का एक विशिष्ट पैनल था। एएएआई के अध्यक्ष के तौर पर अपने लंबे कार्यकाल के बाद भी प्रेमनारायण टैक्स इन एडवरटाइजिंग, दूरदर्शन पार्टिसिपेशन इन टीवी व्यूअरशिप मेजरमेंट जैसे मुद्दों पर एएएआई- गवर्नमेंट रिलेशनशिप कमिटी की अध्यक्षता करते रहे। इसके अलावा प्रेमनारायण ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन (एबीसी) और नेशनल रीडरशिप सर्वे काउंसिल (एनआरएससी) के चेयरमैन रहे हैं। इसके अलावा प्रेमनारायण ने ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन (एबीसी) के अध्यक्ष और राष्ट्रीय पाठक सर्वेक्षण परिषद (एनआरएससी) के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया। एनआरएससी के प्रारंभिक वर्षों में उन्होंने सभी संस्थानों को उद्योग के लिए पथप्रदर्शक पहल में भाग लेने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रेमनारायण सम्मान के हकदार: एएएआई प्रेसिडेंट
एएएआई के प्रेसिडेंट आशीष भसीन ने घोषणा करते हुए कहा, “सबसे युवा अध्यक्ष होने के साथ-साथ प्रेमनारायण ने इंडस्ट्री में बहुत बड़ा योगदान दिया है। उनके कार्यकाल में ही एएएआई एक मान्यता प्राप्त बॉडी बनी। मीडिया इंडस्ट्री के साथ एएएआई के मजबूत संबंधों का श्रेय भी प्रेमनारायण को दिया जाना चाहिए। वे इस सम्मान के सच्चे हकदार हैं।”
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31Djqlm
0 comments: