Saturday, August 1, 2020

कोरोना वारियर्स ने पहले खुद की जान बचाई, अब दूसरों के लिए फैला दीं बांहें

कोरोना वायरस को मात दे चुके पुलिस जवानों ने प्लाज्मा दान के लिए ब्लड सैंपल देने को अपनी बांहें फैला दीं। पुलिस लाइन सेक्टर 30 में शनिवार को प्लाज्मा डोनेट कैंप लगाया गया। इसमें कोरोना संक्रमण को मात दे चुके पुलिस के लगभग 109 जवानों में से 60 ने आगे आकर प्लाज्मा डोनेट के बारे में समझा। डॉक्टरों की टीम ने 60 में से 20 जवानों के प्लाज्मा के लिए सैंपल लिए। कुछ पुलिस कर्मचारी अभी हाल ही में ठीक हुए हैं। इन्होंने अभी 28 दिन का पीरियड कंप्लीट नहीं किया है। पुलिस लाइन में ईएसआईसी और डिस्ट्रिक्ट रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से प्लाज्मा देने के लिए संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इसमें जवानों ने प्लाज्मा डोनेट के बारे मे समझा।
ईएसआईसी की डॉ. मंजुला जैन ने कैंप में हिस्सा लेने वाले जवानों को प्लाज्मा के बारे में बताया। साथ ही डॉ. निमिशा और उनकी टीम ने सैंपल भी लिए। रेडक्रॉस के उमेश अरोरा ने प्लाज्मा बैंक के बारे मे जानकारी दी। इससे कैसे गंभीर मरीज ठीक हो रहे हैं उसके बारे में बताया। जवानों के सैंपलों का ईएसआईसी में टेस्ट होगा। इसके बाद उनका प्लाज्मा लिया जाएगा। यह ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती मरीजों को मुफ्त दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Duhnqk

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: