Saturday, August 1, 2020

कोरोना से 252 मरीज ठीक, 174 नए केस आए, 2 मरीज की मौत

कोरोना से 24 घंटे में जहां 252 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच गए। वहीं 174 नए केस भी आए। इस दौरान दो मरीज की मौत भी हुई। शनिवार को पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 8829 तक पहुंच गया। जबकि ठीक होने वालों का आंकड़ा 7547 तक पहुंच गया। नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत के अनुसार जिले में 75052 लोगों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए। इनमें से 69898 की निगेटिव रिपोर्ट आई। जबकि 325 की रिपोर्ट आनी शेष है। अभी तक 8829 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

इनमें से 269 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया। जबकि 880 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया। हेल्थ विभाग के मुताबिक 46 मरीजों की हालत गंभीर है। जबकि 6 को आईसीयू में रखा गया है। कोरोना से जवाहर कॉलोनी निवासी 73 वर्षीय पुरुष और एनआईटी पांच निवासी 61 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fmyhnK

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: