Thursday, August 27, 2020

एक सप्ताह में दूसरी बार लिंग जांच गिरोह का हुआ भंडाफोड़, गाजियाबाद से तीन गिरफ्तार

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक सप्ताह में दूसरी बार छापेमारी कर अंतरराज्यीय लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़ किया है। टीम ने एक बोगस ग्राहक तैयार कर गर्भवती महिला को बताए हुए लोगों के पास भेजा जो गुड़गांव बस स्टैंड से लेकर महिला को गाजियाबाद के लोनी के वसय ले गए। इसके बाद दूसरे व्यक्ति से मिलवाया। जिसने डायग्नोस्टिक सेंटर डाक्टर से मिलकर अल्ट्रासाउंड कराया।

लेकिन महिला के गर्भ में बच्चा कम सप्ताह का होने के कारण परीक्षण में लिंग की जांच नहीं हो पाने की बात कही। सीएमओ डाक्टर विरेन्द्र यादव ने बताया कि जिस अल्ट्रासाउंड केन्द्र में महिला की जांच की गई, उसका डाक्टर मोहम्मद ओविश बीएएमएस था। जिसने लिंग जांच के बारे में कहा कि अभी बच्चा काफी छोटा है, इसलिए आपको एक महीने बाद आना होगा। इसके बाद महिला से 40 हजार रुपए भी ले लिए। इसके बाद टीम ने छापेमारी कर महिला को बस स्टैंड से लेकर गए विनोद, गाजियाबाद से डाक्टर तक लेकर गए सुंदर व डाक्टर मोहम्मद ओविश को पकड़ लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि जांच से पहले महिला से कोई पहचान पत्र तक नहीं लिया गया। टीम ने आरोपी डॉक्टर से 34 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं। इसके बाद टीम ने तीनों आरोपियों के खिलाफ लोनी थाना में शिकायत देकर पुलिस को सौंप दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gender investigation gang busted for the second time in a week, three arrested from Ghaziabad


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32AlKZJ

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: