Thursday, August 27, 2020

निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरने के मामले में चार सदस्यीय कमेटी ने शुरू की जांच

सोहना रोड के निर्माणाधीन एलिवेटिड फ्लाईओवर के गिरने के मामले में गठित चार सदस्यीय कमेटी ने गुरुवार को जांच शुरू कर दी है। इस मामले में गुरुवार दोपहर बाद कमेटी सदस्य सोहना रोड स्थित फ्लाईओवर के गिरे हुए हिस्से पर पहुंचे और इस मामले में गहनता से जांच की। कमेटी के एक्सपर्ट ने आदेश दिए हैं कि क्षतिग्रस्त हुए पुल के हिस्से को तोड़ने का कार्य की वीडियोग्राफी की जाएगी। निर्माण सामग्री में इस्तेमाल किए जा रहे कैमिकल व सेग्मेंट को लगाते समय की गई खिंचाई की भी जांच की जाएगी। गुरुवार को एनएचएआई की हाईपावर कमेटी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

वहीं, एनएचएआई ने ठेकेदार कंपनी के दो इंजीनियरों पर एनएचएआई की सभी परियोजनाओं में कार्य करने के लिए 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया है। जिनमें निर्माण करने वाली टीम के कंसलटेंट आरके प्रजापति टीम लीडर व देवेन्द्र रेड्‌डी सीनियर क्वालिटी एंड मैटेरियल एक्सपर्ट शामिल हैं। वहीं एनएचएआई के पूर्व सदस्य वीएल पाटनकर, पूर्व एडीजी ए के श्रीवास्तव समेत एक पुल विशेषज्ञ की टीम ने यहां करीब एक घंटे तक जांच की। अधिकारियों के मुताबिक, उन्होंने ठेकेदार द्वारा मौके पर कराए जा रहे कार्य की जांच की। वाहनों के आवागमन पर कार्य का कितना प्रभाव पड़ रहा है। क्षतिग्रस्त हिस्से की कई तरफ से वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की गई। टीम ने यहां किए जा रहे कार्य को देखा व मौके से निर्माण सामग्री के सैंपल लेकर भी जांच के लिए लैब में भेज दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34GFKwm

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: