Thursday, August 27, 2020

कंपनी में काम करने वाली महिला ने सहकर्मी के साथ मिलकर दिया पति को चकमा, सात घंटे बाद गिरफ्तार

मानेसर में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली महिला ने सहकर्मी के साथ फ्रेंडशिप कर पति व बच्चों को छोड़ होटल में ठहर गए। पति ने महिला के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने संदेह के आधार पर महिला के दोस्त को फोन किया। दोस्त ने पहले तो टाल-मटोल की और बाद में महिला के पति और पुलिस को भी तलाश करने का चैलेंज कर दिया। लेकिन पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर जांच की तो पाया कि मोबाइल सिम दोनों ने फर्जी आधार देकर ली हुई थी। ऐसे में पुलिस ने सबसे पहले सिम देने वाले रिटेलर को पकड़ा और उससे पूछताछ की। जिससे पुलिस दूसरे मोबाइल नंबर पर लोकेशन ली, जिसमें सामने आया कि आरोपी रेवाड़ी के होटल में हैं। ऐसे में पुलिस ने होटल पर छापेमारी की तो वहां भी दोनों के नाम सही नहीं मिले और फर्जी दस्तावेज के आधार पर ही वहां ठहरे थे। लेकिन पुलिस ने मात्र सात घंटे में ही आरोपी युवक व महिला को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

गत बुधवार को थाना सैक्टर-17/18 में एक युवक ने शिकायत दी जिसमें उसने उसकी पत्नी गायब होने की बात कही। इसने अपने तौर पर ढूढंने की काफी कौशिश की लेकिन उसे पता नहीं चल पाया। पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने पहले कंपनी में और उसके बाद आसपास तलाश की। लेकिन इसके बाद गुमशुदा युवती के पति के पास कृष्ण सैनी नामक युवक का फोन आया, जिसने फोन पर युवती के पति को युवती को जल, थल, नभ में ढूढने का चैलेन्ज किया, जब पीड़ित ने यह बात पुलिस को बताई तो इस मामले के जांच अधिकारी ने उस नम्बर पर फोन किया तो उसे व थाना प्रभारी सेक्टर-18 थाना को भी कृष्ण सैनी ने चैलेन्ज के साथ उन्हें ढून्ढने के लिए कहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The woman working in the company, along with a colleague, dodged her husband, arrested seven hours later


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31BasVI

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: