Friday, August 28, 2020

गोल्ड लोन के नाम पर 2 महिलाओं ने लोन कंपनी को लगाई 9.74 लाख की चपत

गोल्ड लोन के नाम पर दो महिलाओं ने गोल्ड लोन कंपनी को 9 लाख 74 हजार की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। कंपनी अधिकारियों का आरोप है कि आरोपी महिला ने अपनी परिचित महिला के साथ मिलकर कंपनी में फर्जी तरीके से ऑनलाइन भुगतान कर गोल्ड वापिस ले लिया।

जबकि बाद में भुगतान की गई रकम भी रुकवा दी। कंपनी अधिकारियों की शिकायत पर सेक्टर-14 थाना पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सेक्टर-14 स्थित मुथुट गोल्ड लोन कंपनी की ओर से पुलिस को दी शिकायत में बताया कि डीएलएफ फेज-2 निवासी महिला सुदेश ने अक्तूबर 2019 को अपने जेवरात गिरवी रखकर 10 लाख 88 हजार का लोन लिया था। इसकी किश्त महिला चुका रही थी। गत 15 अगस्त को महिला की सहेली विजयंती ने लोन कंपनी के खाते में 9 लाख 74 हजार की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर दी।

दो दिन तक ट्रांजेक्शन प्रक्रिया चलने के दौरान दोनों महिलाओं ने साजिश के तहत पहले लोन कंपनी से अपने जेवरात छुड़वाए। इसके बाद दूसरी महिला ने अपने खाते से साइबर क्राइम के नाम पर 9 लाख 74 हजार की बैंक ट्रांजेक्शन रुकवा दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QBOrzI

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: