Thursday, July 30, 2020

बदमाशों ने नीतू दाबोदिया गैंग के गुर्गे पर चलाई अंधाधुंध गोलियां, गंभीर घायल

कंझावला इलाके में नीतू दाबोदिया नामक गैंगस्टर के करीबी बदमाश को अज्ञात बदमाशों ने बीती रात अंधाधुंध गोलियां चलाकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके पर से फरार हो गए। परिवार वालों ने उसे घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायल की पहचान संदीप के रुप में हुई है। पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश कर रही है। शुरूआती जांच में पुलिस गैंगवार और वारदात का तिहाड़ जेल से लिंक की आशंका से इंकार नहीं कर रही है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार रात करीब 9 बजे पुलिस को कंझावला तटेसर श्मशान घाट के पास संदीप नामक बदमाश को गोली मारने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को संदीप सड़क पर खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला था। पास ही उसकी बाइक और आधा दर्जन से ज्यादा कारतूस के खोल पड़े थे। संदीप को तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया और उसके परिवार वालों को वारदात की जानकारी दी। डॉक्टरों ने संदीप की हालत बिगड़ता देखकर उसे सफदरजंग अस्पताल में शिफ्ट कर दिया।
संदीप कंझावला इलाके का बीसी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदीप कंझावला पुलिस का घोषित बदमाश है। वह बवाना में अजय उर्फ सोनू दादा के अपहरण और उसकी हरियाणा में ले जाकर हत्या के बाद शव को जलाने की वारदात समेत आधा दर्जन से ज्यादा वारदातों में शामिल रहा है। बीती रात वह अपने खेत से बाइक से घर की तरफ जा रहा था। तभी अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उसपर 2 पिस्टल से अंधाधुंध गोलियां चलाई। करीब 3 से 4 गोली संदीप को लगी, जिससे वह वहीं पर गिर गया। गोलियों की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंच पाते। बदमाश मौके पर से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
गैंगस्टर नीतू का करीबी रह चुका है संदीप
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदीप गैंगस्टर नीतू दाबोदिया का करीबी रह चुका है। जबकि नीतू की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवानिया से दुश्मनी है। दोनों की दुश्मनी काफी समय से चली आ रही है। सूत्रों की मानें तो संदीप नीरज बवानिया के साथी अजय उर्फ सोनू उर्फ पंडि़त उर्फ दादा की सुल्तानपुर डबास से अपहरण कर हरियाणा में पहले गोली मारकर हत्या की बाद में लाश को जला दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39FjW4P

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: