Friday, July 31, 2020

दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटकर किया अधमरा

स्वरुप नगर इलाके में प्लॉट के दरवाजे के सामने रेहडी खड़ा करने से मना किया ताे दबंगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से पिटाई। घायल की पहचान निखिल मल्होत्रा (32) के रुप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। निखिल मलहोत्रा परिवार के साथ शक्ति नगर में रहता है। वह खुद का प्राइवेट परफ्यूम का काम करता है। निखिल ने पुलिस को बताया कि गली नंबर-5 में उनका एक प्लॉट है। उसके सामने एक युवक जितेंद्र अपनी रेहडी खडी करता था।

उन्होंने प्लॉट पर काम कराया तो निखिल ने बुधवार को उसे गेट के सामने रेहडी खडा करने से मना किया। इस की जितेंद्र ने गाली गलौच शुरु कर दी और पास ही पडी ईंट उठाकर निखिल काे मार दी। इसके बाद जितेंद्र ने अपने भाई समेत दो तीन लोगों को और बुला लिया। निखिल बचने के लिए घर में घुस गया तो दबंगों ने उसके घर में ही घुसकर उसे लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BQGOBS

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: