Thursday, July 30, 2020

बेटे को बंधक बनाकर घर में डाली थी डकैती,तीन गिरफ्तार

नंद नगरी इलाके में मां-बेटे को बंधक बनाकर डकैती की वारदात करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई रकम में 3.77 लाख रुपए बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान मोहम्मद चांद, जावेद और सलीम के तौर पर हुई, जो लोनी गाजियाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस को इस केस में अभी दो अन्य आरोपियों की तलाश है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक 26 जुलाई पौने चार बजे सुनील शर्मा ने इस घटना की सूचना दी थी। पुलिस को बताया गया वह घर में बुजुर्ग मां के साथ मौजूद थे। तभी पांच हथियारबंद बदमाश घर में घुसकर 35 से 40 तोला सोना और लगभग सवा 14 लाख रुपये कैश और आधा किलो चांदी लूट ली। उनका मोबाइल भी बदमाश साथ ले गए।

घटना का विरोध करने पर बदमाशों ने उनकी मां को भी चोट पहुंचाई। इस घटना की बाबत दयालपुर थाने में डकैती का केस दर्ज किया गया। स्थानीय थानाध्यक्ष वेद प्रकाश से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई और टेक्नीकल सर्विलांस की मदद से संदिग्धों के मोबाइल नंबर को जांच के दायरे में लिया। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान 30 जुलाई को वजीराबाद रोड पर चांद बाग के नजदीक ट्रैप लगाकर तीन बदमाशों को लूट के सामान के साथ दबोच लिया। आरोपियों से हुई पूछताछ में पता चला मोहम्मद चांद जुए का आदि है। उस पर काफी कर्ज हो चुका था। कर्जदाता रकम का तकाजा कर रहे थे। यही कर्ज उतारने के लिए उसने अपने दोस्तों जावेद, सलीम और राजू के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। राजू ने बाद में शरीक और रहीस को भी अपने साथ मिला लिया था। 26 जुलाई को सभी नेहरू विहार की गली नंबर छह के मकान नंबर बी-46 पहुंचे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये थे।

फैक्ट्री से तिजोरी तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार

आउटर नार्थ जिला के स्पेशल स्टॉफ ने बवाना स्थित एक फैक्ट्री से तिजोरी तोड़कर ले जाने वालों में से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान नरेश खत्री उर्फ गोलू के रूप में हुई है। आरोपी की निशानदेही पर तिजोरी और 2 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। आरोपी की निशानदेही पर उसके सरगना को पकडऩे की कोशिश की जा रही है। दरअसल बवाना स्थित एक फैक्ट्री में कुछ समय पहले बदमाशों ने एक तिजोरी लूटने की कोशिश की थी। जब तिजोरी नहीं खुली तो बदमाश उसे काटकर ही साथ ले गए थे। लेकिन जब बदमाशों ने तिजोरी को ठिकाने पर ले जाकर खोला। उसमें कुछ ही हजार रुपए थे। जिसके बाद बदमाशों ने एक दूसरे को काफी खरी खोटी सुनाई थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी नरेश खत्री पंजाब खोड़ का रहने वाला है। जबकि उसका सरगना पारूल जयखेड़ा का रहने वाला है, जो कई वारदातों में शामिल रहा है। स्पेशल स्टॉफ को नरेश के बारे में जानकारी मिली थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fcP8tm

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: