Wednesday, July 29, 2020

जल बोर्ड इंफोर्समेंट ने अवैध रूप से चल रही बोरवेल पर मारा छापा

संगम विहार में रेड जोन में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए अवैध बोरवेल कर भू जल दोहन करते हुए पानी बेचकर कमाई कमाई करने वाले सात जल माफियाओं पर जल बोर्ड के इंफोर्समेंट विभाग के एक दर्जन से अधिक अधिकारियों ने छापा मारा। शिकायतकर्ता के आरोप पर जल विभाग ने मंगलवार को दो और बुधवार को पांच अवैध बोरवेल पर छापा मारने की कार्रवाई की।

अधिकारियों ने इन सभी अवैध बोरवेल का चालान करते हुए सभी सातों बोरबेलों को बंद करने की हिदायत दी और क्षेत्रीय एसडीएम को इसे सील करने के लिए लिख दिया है। इंफोर्समेंट विभाग के अधिकारियों ने जिस मकान नंबर-768, एफ2 ब्लॉक के अवैध बोरवेल पर छापा मारा है वह सील है। जल माफिया सील तोड़कर इस बोरवेल से पानी बेचकर कमाई कर रहा था।

सतेंद्र कुमार भाटी नामक का समाजसेवी ने बकायदा सात जलबोर्ड माफियाओं का स्टिंग कर वीडियो, स्टिल फोटो के साथ स्थानीय विधायक दिनेश मोहनियां और जल बोर्ड के अधिकारियों से शिकायत की थी। इसी शिकायत पर कार्रवाई की गई।

इन पर हुई कार्रवाई
1. 768, एफ2 ब्लॉक, शनि बाजार चौक, संगम विहार,
1. एफ2 ब्लॉक, पीपल चौक, संगम विहार, नई दिल्ली
3. 223, गली नंबर 13, जे-1 ब्लॉक ,संगम विहार ,नई दिल्ली .
4. 287, गली नंबर-18,जी ब्लॉक, संगम विहार, नई दिल्ली .
5. 648, गली नंबर-19, के ब्लॉक, संगम विहार, नई दिल्ली .
6. 593, गली नंबर-19, के- ब्लॉक, संगम विहार, नई दिल्ली.
7. 1572, गली नंबर-17, आई-ब्लॉक, संगम विहार, नई दिल्ली.



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Water Board Enforcement raids illegal borewell


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jT9A60

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: