24 घंटे में कोराेना ने तीन और मरीजों की जान ले ली। जबकि 165 नए केस भी सामने आए। अभी तक मरने वालों का आंकड़ा 80 पहुंच गया। बुधवार को 180 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच गए। अभी तक जिले में कोरोना से 3896 लोग संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ाें के मुताबिक अभी तक 23759 लोगों के सैंपल लैब भेजे गए। इनमें से 19398 की निगेटिव रिपोर्ट मिली। 465 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 3896 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 585 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया।
जबकि 650 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। 74 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं। जबकि 14 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है। डिप्टी सीएमओ डॉ. रामभगत के अनुसार 24 घंटे में जिन तीन मरीजों की मौत हुई है, उनमें सेक्टर-तीन निवासी 78 वर्षीय पुरुष, जवाहर कॉलोनी निवासी 64 वर्षीय पुरुष और सेक्टर-23ए निवासी 63 वर्षीय पुरुष शामिल है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VDyV9x
0 comments: