Wednesday, July 1, 2020

बैलगाड़ियों से कांग्रेसी पहुंचे लघु सचिवालय, ज्ञापन सौंपा

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरूद्ध राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला व ब्लॉक स्तर पर चल रही मुहिम के तहत बुधवार को फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने प्रदर्शन किया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला के नेतृत्व में ओल्ड फरीदाबाद से बैलगाड़ियों में सवार होकर कांग्रेसी जुलूस के रूप में सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय पहुंचे। वहां भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर एसडीएम अमित कुमार गुलिया के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें पेट्रोल-डीजल में हुई बेतहाशा वृद्धि को वापस लेने की मांग की गई।

इस दौरान महिला कांग्रेस, लीगल सेल, युवा कांग्रेस, ओबीसी सेल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाए। इस दौरान सिंगला ने कहा कि पीएम एक तरफ गरीबों को राहत देने की बात कहते हैं वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर मध्यमवर्गीय परिवार की परेशानियां बढ़ा रहे हैं। मन की बात में पीएम की पेट्रोल-डीजल मूल्यवृद्धि पर चुप्पी यह स्पष्ट करती है कि उनका गरीबों से कोई सरोकार नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gh6aY1

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: